पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वधान में किया गया 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ

\\शिवराम-अठ्या\\

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगहन मास के शुक्ल पक्ष में आयोजित मां अन्नपूर्णा माता की 17 दिनों तक चलने वाली व्रत पूजा उपासना का आज मंगलवार को हुआ समापन

\\बक्सवाहा-सैडारा\\ इस उपलक्ष में आयोजित पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वधान में धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी सदगुरुदेव के निर्देशन मैं माता भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा  जी की कृपा और आर्शीवाद से 24 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन श्री मति त्रिवेणी अठ्या सैडारा द्वारा किया गया जो की मंगलवार दोपहर 3:00 बजे से बुधवार दोपहर 3:00 बजे तक चलेगा

भगवती मानव कल्याण संगठन की विचारधारा से अवगत कराते हुए बक्सवाहा ब्लॉक टीम प्रमुख देशराज सिंह लोधी विजावली द्वारा बताया गया की संगठन का मूल्य लक्ष्य न्याय, धर्म, भय, भूख,भ्रष्टाचार,अनाचार और नशा मुक्त के लिए समाज के बीच कार्य करना है आज के समाज को सही राह दिखाने के लिए संगठन आरती क्रम दुर्गा चालीसा पाठ के अनुष्ठान करा कर घर-घर जाकर लोगों को नशा मुक्त मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान बनाने का प्रयास कर रहे हैं परम पूज्य गुरुदेव जी ने जो लक्ष्य खाना है इसमें हम भी और आप अगर यात्रा तय कर रहे हैं तो यह हमारा सौभाग्य है नशा मुक्त समाज बने इसके लिए निरंतर प्रयासरत हैं

बताया की जहां सरकार देश के युवाओं की बात करते हैं वही आज 10 से 15 वर्ष तक के बच्चे शराब, सिगरेट एवं गुटखा खाता है जहां उसे शिक्षा के क्षेत्र में होना चाहिए आज वह नशे के क्षेत्र में जा रहे हैं तो क्या इससे हमारे देश का विकास होगा आप खुद ही सोचिए भगवती मानव कल्याण संगठन का लक्ष्य है देश को नशा मुक्त बनाना महिलाओं की रक्षा और युवाओं को जागृत करना और सब समाज को शिक्षा की ओर प्रेरित करना