राहुल गांधी ने दुनिया की पहली मानवता से जोड़ने वाली यात्रा बना दिया है-भूमिपुत्र पवनघुवारा लगातार जारी है कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा

\\शिवराम अठ्या\\

टीकमगढ़ । भारत जोड़ो यात्रा उज्जैन मे महावीर तपोभूमि पहुंची जहाँ राहुल गांधी ने आचार्य प्रज्ञा सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया साथ ही महाकाल मंदिर मेें दर्शन इसके बाद सामाजिक न्याय परिसर में आम सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी और केंद्र द्वारा लागू किए गए वस्तु एवं सेवा कर जीएसटी ने आम लोगों-खासकर छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ने का काम किया। दरअसल उन्होंने कहा, नोटबंदी 2016 में लागू और जीएसटी ने लोगों की रीढ़ तोड़ दी, खासकर छोटा कारोबार करने वालों की। इसी के साथ कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि मैंने भारत जोड़ो यात्रा में मार्च करके कोई तपस्या नहीं की है ,कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान लंबी दूरी तय करने वाले मजदूर, लोगों के लिए खाद्यान्न पैदा करने वाले किसान और छोटे व्यापारी देश के असली ‘तपस्वी हैं। इसी के साथ राहुल गांधी ने कहा कि ‘दुर्भाग्य से उन लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है और केवल चार-पांच उद्योगपति ही लाभान्वित हो रहे हैं। वहीं पर मध्य प्रदेश में हुए व्यापमं घोटाले का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस तरह की धोखाधड़ी ने युवाओं को कड़ी मेहनत करने के बावजूद रोजगार से वंचित कर दिया। म.प्र यात्रा मे शामिल भूमिपुत्र पवनघुवारा ने प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में सामाजिक, धार्मिक, भाषा, क्षेत्र वाद का रंग समझ में नहीं भारत जोड़ो यात्रा वास्तविक रूप से आपने भारतीय संविधान की मूल प्रस्तावना का अनुशरण करते हुए दुनिया की पहली मानवता से जोड़ने वाली यात्रा बना दिया है आप, सद्गुरु श्री रविदास जी, भगवान गौतम बुद्ध, संत कवीर, और डॉ. अम्बेडकर जी के विचारों को साकार करने संकल्प पूरा करने काम किया है।

Video Player