कुलवंत सिंह सलूजा नियुक्त किए गए अमेरिकन फ्री इंटरनेशनल प्रेस एफआईपी-यूएन, भारत के प्रथम सलाहकार एवं निदेशक…


चांपा । अमेरिकन फ्री इंटरनेशनल प्रेस, एफआईपी-यूएन – द अमेरिकन इंटरनेशनल फेडरेशन की अध्यक्ष द्वारा भारत की राजधानी नई दिल्ली में कार्यालय खोलने के लिए अनुभवी पत्रकार , प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश महासचिव कुलवंत सिंह सलूजा को नियुक्त करने के लिए अनुमोदित किया गया है, कुलवंत सिंह सलूजा, भारत देश कार्यालय के पहले सलाहकार और निदेशक के कर्तव्यों के साथ यह कार्य करेंगे, अमेरिकन इंटरनेशनल फेडरेशन, वाशिंगटन के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय सहयोगी विश्व आईडी के साथ परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है, और समकालीन रचनात्मक मीडिया और पत्रकारिता के अनुसार दुनिया में एफआईपी-यूएन की विमर्श प्रणाली जो राजनीतिक, राष्ट्रीय और जातीय विचारधारा से दूर सभी सभ्यताओं और संस्कृतियों के अनुकूल है।
इस बीच, एफआईपी-यूएन के अध्यक्ष सामी अल-ओबेदी ने भारतीय महाद्वीप में स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय प्रेस के बुलंद संदेश की भावना को स्थापित करने में कुलवंत सिंह सलूजा की सफलता की कामना की। सलूजा के अमेरिकन फ्री इंटरनेशनल प्रेस का भारत देश का प्रथम सलाहकार एवं निदेशक बनाए जाने पर विश्व के सभी पत्रकारों ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर सलूजा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *