GLAMOUR A WORLD OF BEAUTY की मालकिन इशिका तंवर

GLAMOUR A WORLD OF BEAUTY की मालकिन इशिका तंवर अपना जन्मदिन हर बार जरूरतमंद ओर गरीबो की मदद करके बनाती है

23 साल की उम्र में बहुत नाम कमा चुकी इशिका तंवर

नई दिल्ली – हनी महाजन। दिल्ली एनसीआर में अपने नाम और काम से पहचान बनाने वाली GLAMOUR A WORLD OF BEAUTY सैलून की मालकिन इशिका तंवर 14 जुलाई को अपना जन्मदिन जरूरतमंद लोगों की मदद करके बनाती है। 23 साल की उम्र से अपने माता पिता के आशीर्वाद से GLAMOUR A WORLD OF BEAUTY सैलून की मालकिन इशिका तंवर नाम किसी सेलेब्रिटीज़ से कम नही है। इशिका तंवर को बेस्ट टैटू डिजाइन से लेकर फेशियल तक 100 अवार्ड मिल चुके हैं। आपको बता दे इशिका तंवर इस बार अपना जन्मदिन गरीबों व बुजुर्गों के साथ बनाने वाली हैं। इशिका तंवर 14 जुलाई अपने जन्मदिन के अवसर पर भंडारे का आयोजन कर रही है। पत्रकार हनी महाजन से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जन्मदिन तो हमेशा हम अपने परिवार के साथ बनाते है मगर इस बार मे जन्मदिन परिवार समेत गरीब बच्चो, बुजुर्गो के साथ अपना जन्मदिन कुछ अलग तरीके से बनाने वाली हूं। उनका कहना हैं कि आज का दिन मै 14 जुलाई का दिन उन जरुरतमंद लोगो के लिए बिताना चाहती हूं। जिनके पास खाना खाने को पैसा नही है ऐसी लोग जिनको बड़े बड़े सैलून में जाने का शौक है पैसा ना होने के बाद भी वो अपना हेयर कट नही करवा सकती। मै अपने जन्मदिन के अवसर पर पहले 50 लोगो को फ्री हेयर कट दूंगी। ओर इस दिन आलू पूड़ी, मिठाई, जूस जरूरत मंद लोगो तक पहुँचाऊंगी।

बालों के रंग से लेकर बाल कटवाने और टैटू डिजाइन से लेकर फेशियल तक, शहर के युवा अपना सर्वश्रेष्ठ दिखने के लिए आवश्यक हर चीज का चयन कर रहे हैं, क्योंकि अब ध्यान चेहरे पर है। सैलून की मालकिन इशिका जानती है कि उनके फॉलोवर्स के लिए क्या खास है इशिका अपने फॉलोवर्स को लॉकडाउन के बाद काफी डिस्काउंट भी दे रही हैं। हर वीकेंड इशिका दिल्ली वालो के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आती है। इसलिए उनके सैलून को बेस्ट सैलून अवार्ड से सम्मानित किया गया हैं। GLAMOUR A WORLD OF BEAUTY SALON की ओनर और ब्यूटी एक्सपर्ट इशिका तंवर अपनी जीत को लफ़्ज़ों में बयां करते हुए कहटी है कि काफी अच्छा लगता है जब GLAMOUR A WORLD OF BEAUTY SALON टीम की मेहनत और परिश्रम को सराहा जाता है,इशिका ने कहा की मेरे लिए मेरे गुरु ही मेरे माता पिता हैं जिन्होंने मुझे आज यहां तक पहुंचाया इस सैलून के हकदार मेरे माता पिता और हमारे सैलून की टीम हैं।आपको बता दे इशिका तंवर 23 साल की उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी है जैसे कि क्राइम पेट्रोल, भाभी जी का मायका, वेब सीरीज ओर कई बड़े इवेंट में वह कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभाती हैं।