सैकड़ो कर्मचारियों की Pearl Precision Products कंपनी ने कराई फ्री स्वास्थ्य जांच
नई दिल्ली – हनी महाजन। नोएडा सेक्टर 80 के Pearl Precision Products Pvt Ltd कंपनी द्वारा फ्री फुल बॉडी चेकअप और ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। मंगलवार को लगाए गए इस कैंप में करीब सेकड़ो कर्मचारियों की जांच की गई। कंपनी के कर्मचारियों ने इस बाबत खुशी जाहिर की है। कंपनी में काम करने वालो ने मीडिया को बताया कि इस तरह के कैंप का आयोजन कंपनी द्वारा हर तीन महीनो में होना चाहिए ताकी हम सभी लोग स्वस्थ रह सकें और अपना ब्लड डोनेट कर सके वहीं कंपनी के डायरेक्टर अर्चित गर्ग के मुताबिक इस फ्री कैंप में हर उम्र के लोगों ने अपना चेकअप कराया साथ ही ब्लड डोनेट किया।

इस फ्री कैंप का आयोजन Pearl Precision Products Pvt Ltd के बैनर तले हॉस्पिटल की तरफ से किया गया। इस कैंप को सफल बनाने में धर्मशीला नारायण सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एंड रोटरी ब्लड बैंक व कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश गर्ग, डायरेक्टर अर्चित गर्ग, रचित गर्ग ओर एच आर नवीन कुमार, राहुल, कृष्णा, विपिन, अंकित कुमार ब्रांडिंग मैनेजर, कुलदीप डिज़ाइनर का काफी योगदान रहा।


इतना ही नहीं जब हमारे संवाददता ने Pearl Precision Products Pvt LTD के कर्मचारियों से बात कि तो उन्होंने कहा कि फुल बॉडी चेकअप करवाने से जो बीमारी शरीर के अंदर मौजूद है उसकी स्टेज का पता चल जाता है। समय पर बीमारी का पता चलने पर इलाज जल्दी शुरू कर सकते हैं, और मरीज ज्यादा जोखिम भरे इलाज से बच जाता है। कम स्टेज पर बीमारी का पता लगने पर मरीज को तकलीफ कम होती है और इलाज का खर्चा भी बच जाता है।फुल बॉडी चेकअप करवाने से लंबे समय तक जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है और आप एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप बीमार पड़ने से पहले ही चेकअप करवा लें तो बीमारी से बच सकते हैं। हम से ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज करते हैं पर आपकी सेहत की बेहतरी के लिए आपको फुल बॉडी चेकअप साल में एक या दो बार जरूर करवाना चाहिए। अगर आप 60 साल या उससे ऊपर हैं तो साल में दो बार चेकअप करवाएं और उससे कम उम्र वाले लोगों को साल में एक बार चेकअप करवाना चाहिए। साथ कि सभी कर्मचारियों ने संस्था के सभी सीनियर अधिकारियो कि जमकर सराहना कि। इस कार्यक्रम में मौजूद रहे नरेश कुमार एमडी, अर्चित गर्ग एमडी, रचित गर्ग एमडी, मनीष गुप्ता वीपी सेल्स एंड मार्केटिंग ओर राजीव ठाकुर, राहुल, कुसुम सैनी, प्रकाश, रवि ,भारती, निशु झा मौजूद रहे।
