राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह का 29 मई 2022 को होटल इलीट पीक नोएडा/दिल्ली एनसीआर आयोजन किया गया

पुरवार अचीवर्स फाउंडेशन (दिल्ली) व empowered womens Forum द्वारा 14th राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह का 29 मई 2022 को होटल इलीट पीक नोएडा/दिल्ली एनसीआर आयोजन किया गया, जिसमें देश भर से अलग-अलग क्षेत्रों से अलग-अलग कार्यों में कार्यरत देश के कोने कोने से हर आयु वर्ग से अवार्डी सिलेक्ट किए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय श्री श्याम जाजू जी, दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजन तिवारी जी, बॉलीवुड एक्टर /डारेक्टर श्री राव रनविजय जी,फ़िल्म एक्टर रोनी शाह जी , बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य श्री जयकिशन गोयल जी ,श्री विजेंद्र यादव जी पूर्व डिप्टी चेयरमैन स्थाई समिति उत्तरी दिल्ली नगर निगम, फ़िल्म एक्टर डारेक्टर श्री राजकुमार खुराना जी, साउथ फ़िल्म एक्ट्रेस मिनाक्षी कपूर, famous सूफी,भजन, गज़ल सिंगर गुलशन सुमन जी, मोंटू मस्त पंजाबी पॉप सिंगर, बिहार से समाजसेवी किरण सिंह, गाज़ियाबाद से, पिंकी चौधरी, अतुल भारद्वाज जी ,श्री राजिंद्र गोयल जी, श्री सुरेश अग्रवाल जी, श्री कुलदीप गोयल जी ( अग्रसेन international hospital, श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर रोहिणी) श्री अतुल भारद्वाज जी, अंकुश गोयल, do. आयानजित जी , व मीडिया गेस्ट में- शेड्स ऑफ़ इंडिया मैगज़ीन, न्यूज़ XXX9 , दिल्ली राइट न्यूज़ व दिल्ली दर्शन न्यूज़ रहे। एंकरिंग साक्षी धांजल ने की।


पहले भी संस्था द्वारा कई राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं । संस्था द्वारा, प्राइड ऑफ इंडिया, राष्ट्र रतन अवार्ड, इंस्पायरिंग इंडियन अवार्ड, इंस्पायरिंग वूमेन अवार्ड , इंडिया इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड, बेस्ट हुमटेरियन अवार्ड के नॉमिनेशन पूरे इंडिया से मंगवाए गए थे, पूरे भारत से चयनित awardees के नाम – dr पिंकी चौधरी, आकांशा पांडेय, eirene dorothy, dr audrey विपुल, चंद्रशेखर तिवारी, आर्यन, किरण सिंह, dr सोनम, अलका जिंदल, साक्षी धांजल, जूही स्वर्णकार, अंशिका वर्मा, गुलशन सुमन, ER A रामचंद्रन, dr A sivasubramaniam , mr T natrajan, dr K कुमारन , dr नागराजन, सत्यप्रिया, dr सैय्यद ज़ाकिर, रेनु भल्ला, dr मीनाक्षी सुकुमारन, उमंग सिंह, संजीव कुमार सिंघला, रवि जुनेजा, रविंदर धारीवाल, नमो नारायण, विक्रम सेठी, सोनी , मानसी जीनवाल, निशा यादव, तनु सिंह, प्रिया शर्मा और विदुत चौधरी को award के लिए select किया गया । कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें dancing व singing अंशिका वर्मा, मोंटू मस्त, आनंद don, जूही स्वर्णकार, अंशिका team, Shreya Purwar, गुलशन सुमन जी आदि कलाकारों ने दर्शकों को अपने dance व singing से मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था के संस्थापकProf. dr मनोज पुरवार व Prof.dr अनिता पुरवार ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों , सहयोगियो, पूरे भारत से आये सभी awardees व संस्था की पूरी team को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद किया, और अगले 15वे राष्ट्रीय सम्मान समारोह का भी announcement इस कार्यक्रम में किया गया ।