इंडिया पी 3 फिल्म एडवरटाइजिंग प्रोडक्शन
दीपक जैन (संवाददाता)
कहां से शुरू करूं और कहां से खत्म कल से शुरू किया तो आप लोग कहेंगे कि कितना कुछ करके यहां तक आया और आज से शुरू करूंगा तो आप लोग बुरा मान जाएंगे लोग कहते हैं मेरे बारे में कि जब मैं लिखता हूं तो लोग पढ़ना चाहते हैं और जब मैं बोलता हूं तो लोग सुनना चाहते हैं। आप सभी को मेरा नमस्कार जो लोग इस आर्टिकल को पढ़ रहे मेरा नाम राकेश रोशन EXIN है। मैं अपने बारे में कुछ बताना चाहता हूं। कुछ कहना चाहता हूं
बहुत-बहुत धन्यवाद। इस मैगजीन के ऑनर का, जिन्होंने मुझे इस में आर्टिकल देने का मौका दिया बातें हो गई। तारीफें हो गई तो अब आते हैं अपनी कहानी पर अपने आप को गांव का कहूं या शहर का यह तो नहीं पता, शहर वाली बात है। मुझ में सिर्फ इतना पता है एजुकेशन मैंने अपने कंप्लीट दिल्ली से किया अगर फैमिली की बात करूं तो दो सिस्टर है। मेरी एक मां है और एक पापा है। पापा एक्सपायर हो गए हैं। बट मां मेरे साथ है मेरे मम्मी पापा ने इतना मेहनत किया। इतना पैसा जोड़ा कि मैं बहुत गर्व से कहता था कि मेरी फैमिली रिच क्लास है और मैं रिच क्लास फैमिली में पैदा हुआ हूं। जब तक मेरे पापा थे तब तक मुझे कोई समझ नहीं था। मैं अपने दोस्तों के साथ MASTI करता था। जब मेरे पापा एक्सपायर हो गए। उसके बाद समझ में आया कि जिंदगी जीना कैसे हैं सिर्फ इतना ही नहीं उसके बाद भी मैं रुका नहीं ठहरा नहीं बैठा नहीं। जब तक मेरे पापा थे अच्छे स्कूल में अच्छे यूनिवर्सिटी में एनआईयू नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में मैंने पढ़ाई किया। आर्किटेक्चर किया। उसके बाद बीजेएमसी बैचलर ऑफ जर्नलिज्म ऑफ मास मीडिया। क्या यह सब बातें में दिल्ली का कर रहा हूं अब बातें आती है कैरियर पर जी हां, मैंने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग इंडस्ट्री से किया। कई सारे रिजेक्शन के बाद एक कलेक्शन हुआ जिस शो का नाम था मिस्टर मिस दिल्ली, एनसीआर 2018 जो किक रियलिटी शो से रिश्ता केयर वर्ल्ड टीवी पर आ रहा था। इस शो में पार्टिसिपेट करके और इस शो का हिस्सा बनकर मानिए कि मेरी जिंदगी ही बदल गई। टीवी रियलिटी शो का सब टाइटल अवार्ड मुझे मिला इसके बाद कई सारे दिल्ली के अवॉर्ड शोस पर फैशन शोज में मैंने जज की भूमिका निभाया। इसके अलावा मुझे कई सारे अवार्ड से नवाजा गया जैसे कि राजा मुराद जी से नेशनल आइकॉन का किताब मुझे मिला। उसके बाद में सुनील शेट्टी जी बाबा रामदेव के साथ एस्टेट शेयर किया। मिशन पीट-पीट इंडिया 2018 में उसके बाद कई सारे फैशन स्टोर्स अवॉर्ड शोस उसके बाद मैंने खुद की कंपनी स्थापित किया। इंडिया पी 3 फिल्म एडवरटाइजिंग प्रोडक्शन।

इस कंपनी के ओनर को सिर्फ एक ही काम था कि जिसके बारे में कोई नहीं सोचता है उसके बारे में सोचना। दिल्ली गॉड गिफ्ट रतन अवार्ड मुंबई गॉड गिफ्ट रतन अवार्ड भारतीय तिरंगा गौरव अवार्ड से सम्मानित करने की नई परंपरा की शुरुआत की गई थी। जी हां दिव्यांग बच्चों से लेकर ट्रांसजेंडर से लेकर मीडिया से लेकर और मॉडल सभी को इस कंपनी ने अवार्ड से नवाजा कंपनी का ओनर का एक ही कहना था कि हम करेंगे सबका सम्मान, क्योंकि यह कंपनी एक नाम नहीं एक पहचान है। चाहे वह किसी भी वर्ग में निकल हम करेंगे उनका सम्मान मेरी बातें हो गई, काम की बातें हो गई। कंपनी की बातें हो गई। अब बात करते हैं मुंबई के बारे में निखिल एक चीज तो मैं बताना ही भूल गया। मुंबई तो मैं पहुंच गया। बट दिल्ली में लोग बातें क्या कर रहे थे। एक इवेंट ऑर्गेनाइजर क्या मुंबई में रह पाएगा? एक इवेंट ऑर्गेनाइजर्स क्या मुंबई में टिक पाएगा। क्या एक इवेंट ऑर्गेनाइजर टेलीविजन में एक्टिंग कर पाएगा। क्या उसको कभी मौका मिलेगा तो मुझे टीवी की दुनिया में मौका मिला इंडियन टेलिविजन इंडस्ट्री में मैंने जूनियर के तौर पर मैंने काम किया। जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर मैंने काम किया। इसके बाद मैंने कई सारे टीवी शो जैसे तेनालीरामा साथ निभाना, साथिया, हीरो गायब, अनमोल मैडम, सर स्टार शूज बैक टू बैक मुझे मिलते रहे और आज भी मुझे मिल रहे हैं।
( इस जिंदगी को बनाने के लिए बहुत लोगों ने मेहनत किया है। मेरे पीछे जिनमें से कुछ लोगों का नाम मैं बताना चाहता हूं। सबसे पहले मेरी मम्मी है। मेरी बहन है, उसके बाद करण भाई और दीपक जैन भाई हैं। रेनू मां है। कई सारे लोग हैं जिन्होंने मेरे पीछे बहुत मेहनत किया है जिनकी वजह से आज मैं मुंबई में हूं और स्टार तो नहीं निकला। छोटा स्टार में जरूर बन चुका हूं। लोगों की नजरों में मैं बहुत उठ चुका हूं और मैं चाहता हूं कि मुझे ऐसे ही इन सब का आशीर्वाद और प्यार आप सबका मिलता रहे और मैं अपनी वाणी को यहीं विराम देता हूं। जय हिंद जय भारत।
