पुष्पेंद्र कुमार जो की SDM सदर रामपुर में कार्यरत

पुष्पेंद्र कुमार जो की SDM सदर रामपुर में कार्यरत है। पक्षी विहार (झील) में अपनी माँ बहनो के साथ घूमने गया था।
2-3 मुस्लिम लड़के इसकी बहन को छेड़ने लगे, पुष्पेंद्र के विरोध करने पर उन लड़कों ने पुष्पेंद्र को मारना शुरू कर दिया, मौक़े पर SI लईक़ खान भी अपनी टीम के साथ पहुँचे।
और मुस्लिमों का साथ देते हुए उस बेचारे अकेले पुष्पेंद्र को मारना शुरू कर दिया।
ये खुंदस भाजपा सरकार से मुस्लिमों और पुलिस में तैनात लयीक़ खान जैसे अफ़सरों की सोच को दर्शाती थी।
आप सभ से हाथ जोड़ कर निवेदन है कृपया अपना फ़र्ज़ निभाते हुए इसको योगी जी तक पहुँचाये।
ये भी बताता चलु की लयीक़ खान और उनके साथियों पर अभी तक प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं करि है।