*श्री केशव रामलीला NSP पीतमपुरा डांडिया क्वीन शिवानी कश्यप ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू

*श्री केशव रामलीला NSP पीतमपुरा डांडिया क्वीन शिवानी कश्यप ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू,

नई दिल्ली।श्री केशव रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल देवरहा ने बताया कि इस बार का आयोजन विशेष होने जा रहा है क्योंकि रामलीला मंच को दिल्ली के यशोभूमि सेंटर की तरह सजाया गया है, जबकि पिछली बार भारत मंडपम की थीम पर मंच सजाया गया था। यह मंच दर्शकों के लिए एक अद्वितीय अनुभव लेकर आएगा।

कमेटी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां प्रतिदिन सम्पूर्ण रामायण का मंचन किया जाता है। आजकल लोगों की व्यस्तता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि हर दिन भगवान श्रीराम की पूरी कथा का मंचन किया जाएगा, ताकि दर्शक एक ही दिन में सम्पूर्ण रामायण का आनंद ले सकें। इस बार भी कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। उन्होने बताया कि श्री केशव रामलीला NSP पीतमपुरा डांडिया क्वीन शिवानी कश्यप ने अपने डांडिया पर नांचने पर मजबूर कर दिया। समारोह के आकर्षण का केंद्र गायिका शिवानी कश्यप की धमाकेदार परफार्मेंस रही, जिसमें शिवानी कश्यप के गीतों पर छात्र-छात्राएं, श्री केशव रामलीला के राम भक्त घंटो झूमते रहे।