सीसी रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने की वजह से राहगीरो को आने जाने में हो रही परेशानी।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा/- मामला बक्सवाहा जनपद पंचायत अंतर्गत आने बाली किशनपुरा पंचायत का हैं

सरकार कितने भी बड़ी करी लेकिन धरातल पर सिर्फ कागजों में ही कम हो रहे हैं आज भी बकस्वाहा विकासखंड की बहुत सी ऐसी ग्राम पंचायतें एवं गांव हैं जहां शासन की योजना तो लागू होती हैं लेकिन वह सिर्फ कागजों में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं।
ताजा मामला बक्सा जनपद की ग्राम पंचायत किशनपुरा का है जहां रूड बड़ी-बड़ी गधों में तब्दील हो गई है वहां के रह वासियों को आने-जाने में काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता है रोडो पर बड़े-बड़े गडडे हो जाने के कारण दो पहिया वाहन पर चलने वाले लोग कई बार गिरकर चोटिल हो जाते हैं मेंन रोड से किशनपुर ग्राम तक जाने वाला सीसी रोड पर बड़े-बड़े गड़डे हो गए हैं ग्रामीण वीरेंद्र दुबे, वृंदावन लोधी, पर्वत लोधी, मनप्यारे लोधी ने कई बार सचिव, सरपंच से गुहार लगाई लेकिन आज दिनांक तक इस रोड के गडडो को नहीं भरा गया वही किशनपुरा से सलैया जाने वाले रास्ते की पुलिया पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है यहां से मुक पशु चरवाहा के लिए जाते हैं कई बार पशुओं को इस गड्ढे में गिरते हुए भी देखा गया है यहीं से लोगों को पशुओं के लिए चारा लाने के लिए एवं अपनी खेती तक जाने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करना पड़ता है अगर इस पुलिया को जल्द नहीं बनवाया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा होने की संभावना बनी है।

यहां से गुजरने वाली वाले लोग कई बार गिरकर चोटिल हो जाते हैं मेंन रोड से किशनपुर ग्राम तक जाने वाली सीसी रोड गड़डे मैं तब्दील हो गई है ग्रामीण वीरेंद्र दुबे, वृंदावन लोधी, पर्वत लोधी, मनप्यारे लोधी ने कई बार सचिव, सरपंच से गुहार लगाई लेकिन आज दिनांक तक इस रोड के गडडो को नहीं भरा गया वही किशनपुरा से सलैया जाने वाले रास्ते की पुलिया पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है यहां से मुख पशु चरवाहा के लिए जाते हैं कई बार पशुओं को इस गड्ढे में गिरते हुए भी देखा गया है यहीं से लोगों को पशुओं के लिए चारा लाने के लिए एवं अपनी खेती तक जाने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करना पड़ता है अगर इस पुलिया को जल्द नहीं बनवाया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा होने की संभावना बनी है।
इनका कहना है हर्ष खरे सीईओ जनपद पंचायत बकस्वाहा
इस संबंध में सहायक यंत्री से बात करके बहुत जल्दी निराकरण करा दूंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *