जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध जिले की कार्रवाई लगातार जारी है धरपकड़ अभियान जिले में 04 प्रकरण में 09 आरोपी पर की गई कार्यवाही, मौके से नगदी किया जप्त

ब्यूरो रिपोर्ट, राजगढ़।

राजगढ़। जिले में पुलिस टीम द्वारा अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में सार्थक पहल करते हुए सामाजिक अपराध जुआ/सट्टा कारोबारियों पर दिनाँक 24/03/22 को दबिश देकर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मौके पर ताश-पत्ते/सट्टा उपकरण व नगदी जप्त कर 04 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 09 आरोपियों को हिरासत में लिए गए।

इसी तारतम्य में ताश-पत्तों से हार-जीत का दांव लगाते जुआ खेलते जुआरियो को मौके से हिरासत में लेकर कार्यवाही की गई जो इस प्रकार है:- थाना तलेन से जुआरी ओमप्रकाश अहिरवार, जलाल खां, अम्बाराम जाटव, दीपक जाटव सर्व निवासी इकलेरा, थाना सारंगपुर से जुआरी माजिद खां, सैफ उर्फ सैफुद्दीन शेख, साईद खां सर्व निवासी गोलावाड़ी सारंगपुर।

इसी प्रकार पेन डायरी से हार जीत के अंक लिखते लिखाते सट्टा कारोबारियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई जो इस प्रकार है:- थाना लीमाचौहान से सट्टा कारोबारी देवकरण वर्मा निवासी लीमाचौहान, थाना राजगढ़ कोतवाली से सट्टा कारोबारी लखन प्रजापति निवासी बीएसएनल ऑफिस के पास उपरोक्त जुआ/सट्टा के आरोपियों को पुलिस टीम ने दबिश देकर मोके पर कार्यवाही कर नगदी सहित जुआ/सट्टा एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *