हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गयी

हर्ष फायरिंग करने वाले के बेटे को ही लगी गोली

शत्रुघन प्रताप पाल, सक्सेस मीडिया – चित्रकूट। रैपुरा थाना अंतर्गत कौबरा गांव के दूल्हा पूरवा मे रूद्र प्रसाद तिवारी के बेटी की वृहस्पतिवार शादी थी समय पर यहां आई बारात आई । घराती बरात का स्वागत कर रहे थे कि तभी लड़की के मौसा विष्णु पाण्डेय ने हर्ष फायरिंग कर दी । जिसमें मौसा विष्णू पाण्डेय के लडके अंश पाण्डेय (18) वर्षीय निवासी नीबी जनपद चित्रकूट को गोली लग गई । गोली लगते ही लड़की पक्ष मे कोहराम मच गया। घायल को इलाज के लिए आनन फानन में सोनेपुर जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस घटना को देखते हुए बारात में आए सभी बराती दूल्हे को छोड़ कर भाग गए । घटनास्थल पर पहुँचे क्षेत्राधिकार राजापुर ने बताया कि हर्ष फायरिंग मे असलहे की जांच चल रही है जाँच के बाद ही पता चलेगा कि अभी असलहा वैध था या अवैध इसकी जांच चल रही है।