गाजियाबाद :- (सविता चौधरी) डीसीपी राजेश कुमार ने मीडिया को बताया कि राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में मिगसन सोसाइटी है। यहां रहने वाली प्रियंका शर्मा ने 21 अगस्त को सूचना दी कि उसके ऊपर एसिड अटैक हुआ है। इस मामले में प्रियंका ने अपने ससुराल वालों और सोसाइटी के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस ने इस केस का पर्दाफाश करते हुए प्रियंका शर्मा, उसके बॉयफ्रेंड पुलकित त्यागी और पूर्व परिचित ड्राइवर अंकित को गिरफ्तार किया है। इनसे एसिड की खाली बोतल और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई है।
पूछताछ में अभियुक्त प्रियंका शर्मा ने बताया कि मेरी लव मैरिज वर्ष 2018 में अर्पित कौशिक से हुई थी। कुछ दिन बाद ही हम दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद रहने लगा। फरवरी-2024 में मेरी मुलाकात पुलकित त्यागी से हुई। पुलकित पहले से शादीशुदा था। फिर हम दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। हमने आपस में शादी करने का प्लान भी बना लिया, लेकिन मेरा पति अर्पित कौशिक से तलाक नहीं हुआ था। इसलिए वह एक प्लान तहत ससुराल वालों को जेल भिजवाना चाहती थी।
प्रियंका ने यह भी बताया कि 21 अगस्त को मैंने सोसाइटी से बाहर निकलकर उबर कैब बुक की। पुलकित व अंकित के माध्यम से मालीवाड़ा चौक स्थित दुकान से एसिड खरीदा। फिर रास्ते में कैब रुकवाई। इतने में अंकित अपनी बाइक लेकर वहां पर आया, एसिड अपनी पीठ पर डलवाया, ताकि शरीर ज्यादा न झुलसे। मैं चाहती थी कि इस केस में मेरा पति व उसके परिजन और बॉयफ्रेंड पुलकित की पत्नी व उसके परिजन जेल चले जाएं, ताकि हम दोनो की शादी करने में कोई अड़चन उत्पन ना आए।