नई दिल्ली – हनी महाजन
जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर जनकपुरी सनातन धर्म मंदिर ( रथ वाला मंदिर) में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । भगवान कृष्ण के जन्म के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर स्थानीय महिलाओं ने कृष्ण के जीवन व कृष्ण रास पर आधारित एक नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति दी । इस नृत्य को डांडिया व मोहक मुद्राओं से प्रस्तुत किया गया । इस कार्यक्रम की सम्पूर्ण परिकल्पना, निर्देशन व संगीत संयोजन रिटायर्ड प्रिंसिपल (मनजीत) पिंकी बख्शी (कान्हा) करूणा मिश्रा (करुणदृष्टि केयर फाउंडेशन) की संस्थापिका ( राधा) के रुप में नज़र आई। रोज़ी भल्ला ( जुम्बा ग्रुप की लीडर) बीनू जैन (व्यवस्थापक) अनु सुरी, आशा बजाज, निर्मला गौतम, राज अरोड़ा, रूबी, सरोज, सुनीता, उषा सारी गोपियां, परमिंदर, मंदाकिनी, सहायक ( किट्टी जी) और मेक अप ( रिना) । स्थानीय लोगों ने इसकी बहुत प्रशंसा की।इस कार्यक्रम में बी3 ज़ुम्बा ग्रुप को बड़ी पहचान उन्होने प्रिंट मीडिया एन ज़ुम्बा (एडमिन रोज़ी भल्ला) का शुक्रिया अदा किया। साथ ही मंदिर समिति (बी2 सनातम धर्म मंदिर/रथ वाला मंदिर), आरडब्ल्यूए बी-3 का भी मंच देने के लिए शुक्रिया अदा किया.अंत में सभी को धन्यवाद कहा जिन्होंने हमारा समर्थन किया।