फरीदपुर कुतुब गांव के लोगों को 4 माह से राशन नहीं मिल रहा

ब्यूरो रिपोर्ट, अम्बेडकरनगर।

अम्बेडकरनगर। अंबेडकरनगर के टांडा तहसील अंतर्गत फरीदपुर कुतुब गांव के लोगों को 4 माह से राशन नहीं मिल रहा है। गांव के लोग अधिकारियों को सूचना देकर थक चुके हैं । जब इस पर भी बात नहीं बनी तो बैनर लगाकर चुनाव के बहिष्कार का भी ऐलान कर दिया, लेकिन आपूर्ति विभाग के आला अधिकारी इस मामले में आनाकानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिलाधिकारी को भी इस बाबत जानकारी है उन्होंने बताया कि मामला कोटेदार और ग्रामीणों के आपसी रंजिश का है जिसे चुनाव से पहले ही सुलझा लिया जाएगा लेकिन चुनाव भी समाप्त हो गया और मतगणना भी लेकिन इस गांव के लोग अभी भी सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त खाद्यान्न योजना से वंचित है और जिम्मेदार हैं जो आंख मूंद कर बैठे हैं। राशन कार्ड धारक रीना मोहम्मद कलाम सितारा देवी आदि कई ऐसे नाम है जिनको सरकार द्वारा दिया जाने वाला राशन मिलना चाहिए लेकिन उनको राशन देने में जिम्मेदार अधिकारियों के बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं दिख रहे है। केवल खानापूर्ति करके मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। गांव वालों ने बार-बार शिकायत की कि गांव का कोटेदार गाली गलौज करता है और राशन नहीं देता है।