अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जन प्रतिनिधियों ने सौपा ज्ञापन निष्पक्ष जांच की मॉग की।

विनोद कुमार जैन

बकस्वाहा :- बकस्वाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी बी एम ओ रविराज ने शनिवार को एक आवेदन पुलिस थाना बकस्वाहा मे दे कर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी “नीलू” सहित कई लोगो पर अभ्रदता करने का आरोप लगया था।

इसके बाद रविवार को मंडल अध्यक्ष सहित भारी संख्या मे लोगो ने तहसीलदार और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जॉच करने की मॉग की।
क्या है मामला।


मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी ने बताया की 9 फरवरी की रात लगभग 10 बजे मंगरई ग्राम की सोनम पति चंदन ठाकुर उम्र 35 वर्ष ने गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ने लगी, सोनम के पति चंदन ठाकुर इलाज के लिये बकस्वाहा समुदाय केन्द्र ले कर आये।

चंदन ठाकुर ने बताया कि जैसे मै बकस्वाहा समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र पहुचा तो बहॉ पदस्थ डॉ रविराज के पास पहुचा तो उस समय उन्होने शराब के नशे मे लापरवाही करते हुये पीड़ित को वोटल लगा दी और वार्ड ब्वॉय गुड्डा अहिरवार के साथ मे मरीज को अकेला छोड़कर अपने कमरे मे चले गए। जैसे ही मरीज की हालत और बिगाड़ने लगी, मरीज के पति चंदन सिह ने भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी तथा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष हरिराम अहिरवार, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिह परमार व हमारे पूर्व शिक्षक देवी सीग व अन्य अपने सहयोगियो को मोबाइल पर सूचना देकर बुलाया। जब पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी तब तो फिर से डॉ रविराज को फोन लगाया तो डॉक्टर साहब बहुत देर बाद गुड्डा अहिरवार साथ आये और बोले मै चौबीस घंटे ड्यूटी नही करूगा और जब मरीज को कम्बल मॉगा तो बोले हमारे यहॉ कंबल नही है और अगर आप लोगो को ज्यादा समाज सेवा करनी हो तो स्वंम दान कर दो कबंल और बहॉ मौजूद लोगो से अभद्रता करने लगे। तब बहॉ मौजूद हरिराम अहिरवार ने छतरपुर कलेक्टर को फोन पर इसकी सूचना दी, कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार व नगर निरिक्षक मौके पर पहुचे और पीड़ित का इलाज कराया।


इस मामले मे डॉ रविराज का कहना है कि शनिवार की रात मंडल अध्यक्ष और उनके साथीयो द्वारा अभ्रदता की गयी थी जिसकी शिकायत हम लोगो ने नगर निरिक्षण, जिला चिकित्सा अधिकारी व एस पी साहब को दी है और कार्यवाही की मॉग की है।
गौरतलब इस मामले के पहले भी समुदायक स्वास्थ्य केन्द्र मे पदस्थ कर्मचारियों द्वारा अन्य लोगो पर अभ्रदता करने की शिकायत थाना बक्सवाहा मे कई जा चुकी है। युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपेन्द्र परमार का कहना है अस्पताल एक संवेदनशील विभाग है बहॉ पर मरीज और उनके परेशान परिजन पहुचते है जब कोई भी व्यक्ति परेशान होता है तो वो अपनी पीड़ा जनप्रतिनिधियो या पत्रकारो को सुनता है स्वास्थ्य विभाग मे जो लोग कार्य सेवा भाव से नही करते उनसे किसी भी कार्य के लिये बोलने पर वो अब पुलिस मे शिकायत करने की धमकी देने लगे है ऐसे मे शासन द्वारा दी गयी सुविधाओं का लाभ लोगो को कैसे मिलेगा, जब जनप्रतिनिधियो की शिकायत होने लगे व अन्य समाज सेवा करने बालो को धमकाया जायेगा तो लोगो की परेशानी मे लोग कैसे मदद कर पायगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिह परमार,, चंदन सिंह, हरीराम अहिरवार, राजेंद्र नामदेव, कन्हैया यादव, अरविंद तिवारी, शिक्षक देवी सिंह राजपूत, मुरलीधर पटेल, संतोष सोनी, चंद्रशेखर दीक्षित, अनिल सोनी, छुट्टन रैकवार, शहजान खान, मुकेश बिल्थरे, अरविंद खटीक सहित अनेक लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *