विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा :- बक्सवाहा जनपद पंचायत क्षेत्र के निवार गांव में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ को लेकर निकाली भव्य कलश यात्रा , बता की निवार गांव में श्री राधाकृष्ण भगवान,हनुमान जी महाराज एवं माता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, महायज्ञ श्री मद भागवत कथा,रामलीला का भव्य आयोजन 10 फरवरी से 17 फरवरी तक किया जा रहा हैं।

श्रीमद् भागवत कथा का वाचन पंडित श्री मृदुल बिहारी महाराज जी ( वृंदावन धाम)के मुखारविंद से किया जा रहा हैं।

यज्ञकर्ता पंडित श्री उमेश दत्त शर्मा जी महाराज हैं,जिसको लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।
कलश यात्रा माता मंदिर से प्रारंभ होकर रामकुण्ड धाम पहुंची रामकुंड से होते हनुमान बाग मंदिर होते हुई ,माता मंदिर ,बस स्टैण्ड होते हुई यज्ञ स्थल पहुंची।
कलश के दौरान समस्त भजन मंडली,प्रभात फेरी मंडली,कीर्तन मंडली एवं अखाड़ा मंडली मौजूद रही हैं।एवं गांव विभिन्न गांवों अतिथि एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे ।