बकस्वाहा में हुआ मासी के नेत्र शिविर का आयोजन।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा:- हर माह की तरह इस बार भी संस्कार कंप्यूटर एवं कोचिंग सेंटर बस स्टैंड बक्सवाहा पर निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार बक्सवाहा भरत पांडे ने कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर की।इस माह के शिविर के विशेष सहयोगी जगदीश बिल्थरे रहे। कार्यक्रम में लगभग 135 लोगों द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण कराया गया। परीक्षण के उपरांत 35 मरीजों को जांच में मोतिया बिंद पाया गया।

इन मरीजों को ऑपरेशन के लिए विशेस बस द्वारा सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट भेजा गया। कार्यक्रम का आयोजन उत्थान सेवा संस्थान द्वारा हर माह 10 तारीख को किया जाता है।

कार्यक्रम की आयोजक समिति के द्वारा बताया गया की हमारी टीम अंधत्व निवारण के लिए संकल्पित है और निरंतर लोगो की सेवा करते रहेंगे।

कार्यक्रम के आयोजक के रूप में उत्थान सेवा संस्थान के अध्यक्ष देवकीनंदन गंधर्व, महेंद्र साथी, कपिल तिवारी, गणेश प्रजापति, कामता विश्वकर्मा एवं संस्था की छात्राएं आरती अहिरवार, सुषमा अहिरवार, छात्र रवि विश्वकर्मा संदीप लोधी, अमन असाटी आदि नेत्र रोगियों की मदद हेतु उपस्थित रहे।