मझोरा पंचायत में सहयोगात्मक तरीके से मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस का कार्यक्रम।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा मझोरा:- बालिका दिवस के शुभ अवसर पर पीरामल फाउंडेशन और महिला एवम बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र मझौरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इसका उद्देश्य हर लड़की की बाधाओं को तोड़ने, शिक्षा प्राप्त करने और एक उज्जवल भविष्य के निर्माण में योगदान देने के लिए सशक्त बनाना था।

कार्यक्रम की सुरुआत पीरामल फ़ाउण्डेशन के सुमित कुमार द्वारा एक बाल गीत एवम् चेतना गीत के साथ और उसके बाद तिलक समारोह से हुई। जहां सुमित कुमार द्वारा बालिका दिवस के अवसर पर लड़कियों को सशक्त बनाना जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण जैसे मुख्य बिंदुओं पर बात की,श्री मति शांति चौरसिया सेक्टर सुपरवाइजर ने बालिक़ाओं के भविष्य को बेहतर बनाने भारतीय समाज में महिलाओं के अधिकार, उनकी शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता पर बात की, आशा दीदी ने बच्चों से बाल गीत करवाया और शालू अहीरवार द्वारा बालिक़ाओं के ऊपर होने वाली समस्याओ एवम् उनके निवारण के ऊपर प्रकाश डाला गया। पंचायत में बालिकाओं के विकास के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषयके ऊपर सभी में मिल कर सपथ ली । जिसमे पीरामल फाउंडेशन से सुमित कुमार , सरपंच नन्नेलाल यादव,इन्द्रपाल यादव , सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती शान्ति चौरसिया , आशा बबीता यादव , अंगनवाड़ी कार्यक़र्ता प्रेमाबाई, अंगनवाड़ी सहायिका शालू अहीरवार, रोज़गार सहायक संतोष यादव एवम् राम जानकी स्वय सहायता समूह से उपास्थित हुए।