विनोद कुमार जैन
बकस्वाहा :- निकटवर्ती ग्राम सुनवाहा में प.पू. गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य जनसंत उपाध्याय श्री विरंजन सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सान्निध्य में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान के निर्वाण कल्याणक पर महामस्तकाभिषेक के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाया गया।
दोपहर में भक्तामर विधान , आदिनाथ विधान में इंद्र इंद्राणियों ने अर्घ्य चढ़ायें, इस कार्यक्रम मे सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य व प्रथम लाड्डू चढाने का सौभाग्य महेन्द्र कुमार, राहुल रोहित जैन मिला । इस मौके पर श्री विराग श्रमण संस्कृति भवन का लोकार्पण उपाध्यक्ष श्री विरंजन सागर जी, मुनि श्री विश्वदृग सागर जी व मुनि श्री विशौम्य सागर ससंघ के मंगल सान्निध्य में गरिमामय समारोह में किया गया ।
इस अवसर पर बकस्वाहा , बम्हौरी ,निवार , मझगुवांघाटी, हीरापुर, शाहगढ़ , नैनागिरि आदि बाहर से पधारे अतिथियों का अभिवादन सुनवाहा समाज की ओर से सुरेश सिंघई, महेन्द्र कुमार जैन, राहुल कुमार जैन, रोहित कुमार जैन,,, मनोज कुमार जैन, निर्मल कुमार जैन, प्रमोद सेठ, हरगोविंद जैन ,मोहन कुमार जैन ,अंकित जैन, आशीष जैन ,संजू जैन आदि ने किया।