ट्रक टैंकर की चपेट में आने से 16 वर्षीय लड़के की मौत।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा। बक्सवाहा थाना क्षेत्र के ग्राम पौड़ी में मंगलवार को एक टैंकर (ट्रक टैंकर ) की चपेट में आ जाने से 16 वर्षीय लड़के की दु:खद मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एलएनटी कंपनी का तेज रफ्तार टैंकर आर.जे. 14 जीई 2378 बक्सवाहा की ओर से बम्होरी की ओर जा रहा था।

टैंकर ने पौड़ी बस स्टैंड के पास साईकिल से आ रहे 16 वर्षीय अभिषेक लोधी पिता रनमत लोधी को कट मारा, जिससे साइकिल सवार किशोर अनियंत्रित होकर टैंकर की चपेट में आ गया।

इसके बाद गंभीर हालत में घायल को बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। अब मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं बक्सवाहा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।