विश्व्शांति के लिए अहिंसा परमों धर्मः को अपनाना होगा- राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंहपंचकल्याणक महा महोत्सव में सादपुर गांव बना अयोध्या नगरी।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा :सातपुर जैन तीर्थंकरों के द्वारा जो अहिंसा परमो धर्मः, जियो और जीने दो का सिद्धांत दिया है उसी से विश्व में शांति संभव है, आज एक देश दूसरे देश पर निरंतर हमला कर रहा, हम पडोस में भी शांति से नहीं रह पा रहे है, स्वयं शांति और आत्म शांति के लिए जरूरी है कि जैन सिद्घांत को अपने जीवन में उतारे।

यह बात आज मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह ने वनांचल गांव सादपुर में पंचकल्याणक महा महोत्सव में सम्मलित होते हुए धर्म सभा को संबोधितe करते हुए कही, उन्होने कहा कि छोटे से गांव में जहां संसाधन सीमित है, समाज कम है वहां इतने बडा आयोजन होना बडी बात है।

राज्यमंत्री ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर उपाध्याय मुनि श्री विरंजन सागर जी एवं मुनि संघ को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया, आयोजक कमेटी के द्वारा राज्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन करते हुए शाल, श्रीफल एवं स्मति चिन्ह भेंट किया, इस अवसर पर चिकित्सक एवं समाज सेवी डा. सीएल नेमा हटा का भी स्वागत अभिनंदन किया गया