विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा:- नगर के कुडैरिया मंदिर में रैकवार समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बक्सवाहा ब्लॉक के समस्त रैकवार समाज के लोग उपस्थित रहे यह बैठक रैकवार समाज पर हो रहे अत्याचार शोषण, जातिगत भेदभाव, राजनीतिक शोषण के संबंध में आयोजित की गई।

रैकवार समाज के लोगों ने कहा कि समाज के साथ हो रहे अत्याचार शोषण जातिगत भेदभाव को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस दौरान रैकवार समाज की सर्वसहमति से अध्यक्ष देवी रैकवार, उपाध्यक्ष बलराम रैकवार , सचिव गौरीशंकर रैकवार, सहसचिव रवि रैकवार, कोषाध्यक्ष प्रकाश रैकवार, संगठन मंत्री काशीराम रैकवार व सुनील रैकवार, मीडिया प्रभारी आशुतोष रैकवार व अशोक रैकवार के रूप में चुना गया है।
इस मौके पर जगदीश रैकवार, संतु रैकवार, कालू रैकवार, डॉक्टर रामदयाल रैकवार, महेंद्र रैकवार, रवि रैकवार, नीलेश रैकवार राधे रैकवार बलराम रैकवार, कालू रैकवार ,महेश रैकवार, अशोक रैकवार, अनिल रैकवार, उमेश रैकवार ,छुट्टन रैकवार, सतीश रैकवार,छोटेलाल रैकवार, कल्लू रैकवार,बाबूलाल रैकवार, विकास रैकवार सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।