विनोद कुमार जैन
बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के बकस्वाहा तहसील के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी के नाम विधायक रामसिया भारती के नजदीकी भाई तुलसी लोधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराए जाने का ज्ञापन तहसीलदार घुवारा भरत पांडे को सौंपा ।

बता दें विधायक रामसिया भारती के नजदीकी भाई तुलसी लोधी द्वारा बीते गुरूवार की रात बड़ामलहरा निबासी पत्रकार नरेंद्र दीक्षित के साथ फेसबुक पोस्ट को लेकर मोबाइल फोन पर अभद्रता पूर्ण वातावरण किया गया और मारपीट कर देख लेने की धमकी दी गयी । जिसके विरोध स्वरूप शुक्रवार को बड़ामलहरा व शनिवार को घुवारा एवम सोमवार को बकस्वाहा तहसील के पत्रकारों ने एकजुट होकर बकस्वाहा तहसीलदार को ज्ञापन दिया उक्त ज्ञापन देने वालो में पत्रकार विनोद कुमार जैन, राजू दुबे, अभिषेक असाटी, नवनीत जैन, अंशुल असाटी,अनिल जैन,राहुल सिघई, आशीष चौरसिया आदि पत्रकार मौजूद रहे