वृद्ध आदिवासी पर भालू ने किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा:- बकस्वाहा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम सगोरिया निवासी गनपत आदिवासी उम्र 59 वर्ष को भालू ने अपना शिकार बना लिया जिसमें गनपत आदिवासी बुरी तरह घायल हो गया।

मामला सोमवार सुबह 7 बजे का है जब गनपत आदिवासी अपने खेत के पास जंगलों में लकड़ी इकट्ठी करने गया था जंगल में कोहरे की वजह से वृद्ध खतरे का अनुमान नहीं लगा पाया और लकड़ी इकट्ठी करते हुए भालू के नजदीक जा पहुंचा और भालू ने वृद्ध आदिवासी पर जानलेवा हमला कर दिया।

घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी 108 को दी लेकिन रास्ता खराब होने की वजह से एम्बुलेंस घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी ग्रामीण अपनी व्यवस्थाओं से घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा लाए जहां पर प्राथमिक उपचार के उपरांत घायल वृद्ध को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है