विनोद कुमार जैन
हिट एंड रन कानून के विरोध में छतरपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर आवाजाही ठप्प,जाम के दौरान एम्बुलेंस, डायल 100 नंम्बर,और अन्य जरूरी वाहनों को निकलने दिया गया।
बक्सवाहा\\ छतरपुर :- मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन के विरोध में वाहन चालको ने दूसरे दिन भी बक्सवाहा नगर के छतरपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर किया चक्का जाम।

मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन को लेकर मंगलवार को भी वाहन चालकों का गुस्सा सड़को पर देखने को मिला, वाहन चालकों ने नेशनल हाईवे रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया, वाहन चालकों ने नारे बाजी करते हुए एक्ट में हुए संशोधन को वापस लेने की मांग की

बक्सवाहा से 4 किलोमीटर दूर जुझारपुरा गांव मे भी छतरपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर चालको ने चक्का जाम किया एक्ट में हुए संशोधन को वापस लेने की मांग की जगह-जगह चालकों का गुस्सा साफ तौर पर रोड पर देखने को मिल रहा है

वाहन चालकों ने एक्ट में संशोधन को काला कानून बताया कहा कि एक्ट में वाहनों के चालक को 10 साल की सजा का प्रावधान है और उस पर सात लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा इससे ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा, चालको ने कहा कि दिन रात कड़ी मेहनत कर परिवार का खर्चा चलाते हैं अब इस कानून से वह कहां से इतना बड़ा जुर्माना दे सकेंगे यह सीधा-सीधा उत्पीड़न है

चालकों के प्रदर्शन के कारण छतरपुर जबलपुर नेशनल हाईवे पर यह लंबा जाम लग गया
मानवता का दिया परिचय।
बक्सवाहा चालकों द्वारा मानवता का परिचय देते हुये एम्बुलेंस, सौ नम्बर, व अन्य जरूरी लोगो का ध्यान रखते हुये उनकी गाडी निकलने दी गयी ह
- बक्सवाहा तहसीलदार भरत पांडे का कहना है वाहन चालक शांति पूर्ण तरीके से अपना कार्य करे जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।