विनोद कुमार जैन
बकस्वाहा :- थाना क्षेत्र बकस्वाहा के लालढाटी के आसपास एक ट्रक और डम्फर ने एक स्विप्ट गाडी को आगे पीछे से मारी टक्कर जिसमे स्विप्ट गाडी दोनो ओर से क्षतिग्रस्त हो गयी स्विप्ट गाडी के ऐयर बैग खुल जाने से स्विप्ट चालक को बाल बाल बच गये।

क्या है पूरा घटनाक्रम !
कृषि विभाग मंडला में पदस्थ रामेश्वर अहिरवार निवासी घुवारा रविवार को मंडला से अपने घर घुवारा जा रहा थे तभी शाम करीब 4 बजे बक्सवाहा हीरापुर रोड पर बक्सवाहा से करीब 3 किमी दूर स्विफ्ट कार एमपी 50 सी 7447 को ओवर टेक करने के प्रयास में एक ट्रक ने आगे साईड टक्कर मार दी तभी एक डम्फर ने कार को पीछे से टक्कर मार दी।

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन कार चला रहे रामेश्वर अहिरवार एयर बैग खुल जाने से बाल बाल बच गए, उन्हें मामूली चोट आई।

सूचना मिलते ही डायल 100 तत्काल मौके पर पहुंच कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।