विनोद कुमार जैन
चचाई सेमरा पंचायत में नहीं रुक रहा भ्रष्टाचार
बक्सवाहा:- शासन प्रशासन ग्रामों में विकास के लिए तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर रहा है. परंतु जमीनी स्तर पर योजनाएं कुछ और ही हकीकत बयां करती हैं. मामला छतरपुर जिले के बक्सवाहा जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चचाई सेमरा का है. जहां पर 37 लाख की गौशाला भ्रष्टाचार की चपेट में है।

नाम जाहिर न करने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम चचाई सेमरा के नजदीक बन रही गौशाला निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। हालांकि जब हमने इसकी पड़ताल की तो सामने पाया कि गुणवत्ताहींन सामग्री का उपयोग किए जाने की वजह से पानी की टंकी गौशाला संचालित होने के पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो चुकी है. गौशाला के ऊपर टीनसेड का काम अब तक अधूरा पड़ा और फर्श भी नहीं हुआ है. इस प्रकार कुल मिलाकर 50 से 55 फीसदी काम अभी भी अधूरा है. और 80 राशि आहरित की जा चुकी है।

विभागीय सूत्रों की माने तो गौशाला निर्माण की लागत राशि करीब 37 लाख रुपए है. जिसमें से 27 लाख रुपए कार्य निर्माण में खर्च किए जा चुके हैं. तथा करीब 10 लाख रुपए की राशि शेष है. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि 27 लाख की लागत राशि में गौशाला का निर्माण कार्य 40 से 60 फीसदी अधूरा पड़ा हुआ है। सूत्रों से ऐसी जानकारी भी मिली है कि इस कार्य में निम्नतर स्तर के कर्मचारियों से लेकर बड़े स्तर के अधिकारियों की कमीशन फिक्स है।

भ्रष्टाचार की हाई प्रोफाइल पंचायत
चचाई सेमरा पंचायत का पिछला रिकॉर्ड भी ठीक नहीं रहा है. पंचायत के कई कामकाजों में लंबे स्तर के भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध हुए हैं. गत वर्ष 2022 के दौरान अक्टूबर माह में पंचायत के तत्कालीन सचिव बाबूलाल पटेलिया पर भ्रष्टाचार किए जाने को लेकर करीब 13 लख रुपए की रिकवरी भी बैठाई गई थी।
इनका कहना है कि…..
इस मामले को लेकर हमारे द्वारा संबंधित पंचायत को 10 दिन में निर्माण कार्य पूर्ण करने के संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. अगर निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण नहीं होता है तो पंचायत अधिकारी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई की जाएगी।
हर्ष खरे, जनपद सीईओ बक्सवाहा