रूपेश जैन
बक्सवाहा। समूचा बुंदेलखंड भीषण जल संकट का शिकार हैं. ग्रामीण इलाकों में पानी की कमी के चलते स्थितियां ठीक नहीं है. जल संकट के चलते ग्रामीण परेशान होते हैं। हालांकि इस समस्या से निपटने के लिए सरकारों ने तमाम योजनाओं के माध्यम से प्रयास तो किये लेकिन आशाजनक परिणाम साबित नहीं हुये है। ताजा मामला छतरपुर जिले के बक्सवाहा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध जैन तीर्थ नैनागिर पंचायत का है जहां नल जल योजना का क्रियान्वयन सुचारू रूप से नहीं हो पाया है। फ़िलहाल योजना ठप्प है और स्थानीय परेशान हैं।

स्थानियों ने बताई समस्या
नैनागिर के निवासी राहुल ने बताया कि हमारे घर तक अभी नलजल योजना का पानी नहीं पहुँच रहा है. जबकि 02 किलोमीटर दूर स्थित नजदीकी ग्राम खिरिया में लोगों को नल जल योजना का लाभ मिल रहा है। हमें पानी उपलब्ध ना हो पाने से हम परेशान हैं। वहीं संजय विश्वकर्मा बताते हैं कि खिरिया गांव तक पानी आता है. लोगों को जल मिलता है जबकि खिरिया गांव से नैनागिर तक अभी पाईप लाईन ही नहीं डाली गई है।और इसके पहले नैनागिर में 10-15 साल पहले पानी के लिए जो योजना शुरू हुई थी वह तभी ठप्प हो चुकी थी।
धर्म नगरी है नैनागिर
उल्लेखनीय है कि नैनागिर जैन धर्म का प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र है. जिस कारण से इधर प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। और महत्वपूर्ण बात यह है कि 04 दिसंबर से 10 दिसंबर नैनागिर में श्री 1008 मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में इतने बड़े आयोजन के दौरान जल की पूर्ण आपूर्ति ना हो पाने से समस्या निर्मित हो सकती है।
इनका कहना है कि….
खिरिया से नैनागिर के बीच में कुछ हिस्सा वनभूमि पड़ रहा है जिस कारण से पाईप लाइन डालने में समस्या उत्पन्न हो रही। हमें इसकी परमिशन का इंतजार है. परमिशन मिलते ही पाईप लाइन डाली जाएगी।
एस. के. शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर
मामला आपके द्वारा संज्ञान में आया है, संबंधित ठेकेदार से बात करके जल्द जल आपूर्ति का उपाय करते हैं।
भरत पांडेय, तहसीलदार बक्सवाहा