दिल्ली के हरीनगर में स्थित सिद्धपीठ श्री संतोषी माता मंदिर में भक्तों का लगा ताँता


सोमदत्त त्रिपाठी, दैनिक सक्सेस मीडिया।


नई दिल्ली : दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिर श्री माता संतोषी के प्रांगड़ में हमारे संवाददाता ने मंदिर के सेवादारों से बात की उन्होंने मंदिर के अद्भुत चमत्कार के बारे में बताया आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की हरि नगर के पवित्र माँ संतोषी मंदिर जोधपुर संतोषी माता मंदिर की प्रेरणा से स्थापित किया गया है। जो पहाड़ों से घिरी अति पुरानी लाल सागर नामक प्रसिद्ध झील में स्थित है।

इस मंदिर के गर्भग्रह में तीन देवियाँ क्रमश माँ वैष्णो, माँ संतोषी तथा माँ सरस्वती विराजमान हैं।

श्री माता वैष्णो देवी जी को तीन सर्वोच्च ऊर्जाओं अर्थात माँ महाकाली, माँ महालक्ष्मी एवं माँ महासरस्वती का एक अवतार माना जाता है। माँ संतोषी की अष्टधातु मूर्ति एशिया में अपनी ही तरह की सबसे बड़ी और विशाल मूर्ति है। भक्तजन माता के इस रूप के दर्शन केवल शुक्रवार और मंदिर के अन्य सभी त्यौहारों पर प्राप्त कर सकते हैं।

मंदिर में शुक्रवार शाम 6:00 बजे तथा रविवार सुबह 9:00 बजे देवी संतोषी की एवं मंगलवार शाम 6:00 बजे देवी वैष्णो की चौकी का आयोजन होता है, जिसके अंतर्गत माँ का भक्तों के साथ संवाद स्थापित होता है।

मंदिर में सभी भक्तों के लिए प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को भंडारे का आयोजन किया जाता है। नवरात्रि के समय मंदिर 24 घंटे भक्तों के दर्शन के लिए खुला रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *