विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा :- चुनाव के मद्देनजर बकस्वाहा पुलिस के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल, पीएससी के जवानों के साथ पुलिस ने पैदल मार्च निकाला। नगर निरीक्षक कृपाल सिह मार्को ने नागरिकों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
शनिवार को कृपाल सिंह मार्को के नेतृत्व में अर्धसैनिक बल, पीएससी के जवान और पुलिसकर्मी पुलिस स्टेशन बकस्वाहा से पैदल मार्च पर निकाले, पैदल मार्च पुराना बस स्टैंड, बुधवार बाजार, बडा बाजार होते हुये बकस्वाहा बस स्टैंड पहुचा बस स्टैंड से अस्पताल तिग्ड्डा, होतै हुये बार्ड नं. दो, तीन का भ्रमण कर वापिसी पुलिस स्टेशन पर समाप्त हुआ।
नगर निरिक्षक कृपाल सिह मार्को ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू है।
सीसीटीवी कैमरों की नजर आप पर लगी है।
नागरिक आचार संहिता का पालन करें।
एक-दूसरे का सम्मान करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।
उन्होने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले का बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने में नागरिक सहयोग करें। साथ संदिग्ध लोगों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।