आखरी सलाम: पार्टी के फैसले से नाराज करन सिह लोधी ने दिया पार्टी के सभी पदो से इस्तीफा।

टिकट न मिलने से नाराज थे  बीजेपी नेता करन सिह लोधी।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा:- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के कई दावेदारों को मायूसी हाथ लगने लगी है इसी बीच भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है दरअसल भाजपा नेता करन सिंह लोधी ने इस्तीफा दे दिया है बड़ा मलहरा विधानसभा 53 जनता जनार्दन की भावनाओं का सम्मान ना रखने एवं 1962 से सिर्फ 2005 के उपचुनाव मे दूसरी पार्टी से आये कपूर चंद घुवारा को टिकट दिया था उसके बाद से आज तक भाजपा ने स्थानीय प्रत्याशी नही दिया, पार्टी के इस फैसले को लेकर नाराज हुए भाजपा के दिग्गज नेता करन सिंह लोधी, जिनके द्वारा क्षेत्र की समस्त जनता का स्वाभिमान रखते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है, करन सिंह लोधी फिलहाल चुनाव लड़ने की तैयारी में है अब यहॉ देखना रोचक होगा की वो किसी दल से चुनाव लडते है या फिर निर्दलीये ही मैदान मे आते है। करन सिंह लोधी ने आज सुबह अपनी फेसबुक व वाटसप के माध्यम से पार्टी के सभी पदो से इस्तीफा जारी किया व जिला अध्यक्ष मलखान सिंह को इस्तीफा भेजा हैं।

बता दें कि बीजेपी ने 9 अक्टूबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की इसमें बड़ा मलहरा विधानसभा से प्रद्युम्न सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया जबकि जनता की मांग क्षेत्रीय प्रत्याशी की चल रही थी ऐसे में इस विधानसभा से दावेदारी कर रहे जिला पंचायत सदस्य करन सिंह लोधी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदो से इस्तीफा दिया है वहीं बीते दिनों करन सिंह लोधी विशाल तिरंगा यात्रा निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *