बाहरी प्रत्यासी को टिकट देकर बड़ामलहरा की जनता से बीजेपी ने किया विश्वासघात : करन सिंह।

विनोद कुमार जैन

भेदभाव करने वाली पार्टी को जनता देगी जबाब।

बक्सवाहा:- बीजेपी की जैसे ही चौथी लिस्ट जारी हुई ! भाजपा द्वारा बड़ा मलहरा विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा प्रत्याशी घोषित करने के बाद बगावत के सुर तेज हो गए हैं इसी बीच बड़ा मलहरा विधानसभा से विकास और क्षेत्रीय उम्मीदवार की दम दिखा रहे जिला पंचायत सदस्य करन सिंह लोधी ने भी पार्टी से बगावत कर दी है तीन दिन पूर्व उनके द्वारा भारतीय जनता पार्टी की समस्त दायित्वों से किनारा करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह को पत्राचार के माध्यम से त्यागपत्र दे दिया है वहीं बुधवार को बक्सवाहा में पत्रकार वार्ता करते हुए करण सिंह लोधी ने बताया कि क्षेत्र के हितों को ध्यान में रखते हुए मैने पार्टी से बगावत की है और आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ूंगा और क्षेत्र की जनता की आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा वही पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि पार्टी से त्यागपत्र देने के बाद कई बड़े नेताओं ने पार्टी में बने रहने के लिए मुझसे संपर्क किया है लेकिन मैने क्षेत्र हित को ध्यान में रखते हुए पार्टी में वापसी से साफ़ इंकार कर दिया वहीं उनके द्वारा बताया गया कि अगर आगामी विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर में विधायक चुनकर आता हूं तो मैं भारतीय जनता पार्टी को समर्थन नहीं करूंगा !

दिल्ली ,भोपाल में बैठे नेता तय नहीं करेंगे बड़ा मलहरा का विधायक।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य करण सिंह लोधी ने कहा कि अभी तक भोपाल और दिल्ली में बैठे नेता बड़ा मलहरा से विधायक तय करते आए हैं पर अब बड़ा मलहरा की जनता खुद अपना उम्मीदवार तय करेगी और वही जनता अपने उम्मीदवार को जिताकर विधानसभा में भेजेगी!विधानसभा में बेरोजगारी चर्म पर है बड़ी फैक्ट्रियां स्थापित करके विधानसभा के युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम का किया जाएगा !

क्षेत्रीय प्रत्याशी को टिकट न देने का आरोप लगाकर पार्टी से दिया इस्तीफा।

पत्रकार वार्ता में करन सिंह लोधी ने बताया कि 1962 से आज तक भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्रीय लोगों को पार्टी से उम्मीदवार नहीं बनाया है जिससे क्षेत्र में विकास की गति तेज नहीं हो पाई है वहीं लंबे समय से क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग काफी तेज हो रही हैं इस बार क्षेत्रीय लोगों ने तिरंगा यात्रा के दौरान क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग पार्टी के सामने पूरे दमखम के साथ रखी थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने क्षेत्रीय जनता जनार्दन की भावनाओं को नहीं समझा और फिर से बाहरी लोगो को प्रत्याशी चुना है लगातार लंबे अरसे से पार्टी भेदभाव करती आई है जिससे क्षेत्र की जनता में खासा रोष व्याप्त है! मैं उनकी भावनाओं की कद्र करते हुए पार्टी से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव में उतरूंगा और मुझे पूरा विश्वास है क्षेत्र की जनता मुझे भरपूर आशीर्वाद प्रदान करेंगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *