विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा :- में निः शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन प्रत्येक माह की 10 तारीख को नगर की स्यामसेवी संस्था उत्थान सेवा संस्थान एवं संस्कार कंप्यूटर एंड कोचिंग सेंटर की संयुक्त टीम “उत्थान” द्वारा किया जाता है। जिसमें नगर के लोगों एवं पत्रकार बंधुओं का विशेष योगदान रहता है।

नेत्र रोगियों की जांच सदगुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट द्वार आई हुई चिकित्सक टीम द्वारा किया जाता है। इस माह के शिविर में नेत्र चिकित्सकों द्वारा 96 लोगों का नेत्र परीक्षण किया। नेत्र परीक्षण के आधार पर 25 लोगों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया जिसमें से 19 मरीजों को स्वेच्छा से ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया। इस माह के शिविर के संयोजक हरिशचंद्र शाह रहे जिन्होंने अपने माता पिता की स्मृति में शिविर का आयोजन कराया। शिविर आयोजक टीम “उत्थान” की और से समिति के अध्यक्ष इंजी. देवकी नंदन गंधर्व, उपाध्यक्ष कपिल देव तिवारी, सह सचिव महेंद्र कुमार जैन, गनेश प्रजापति (शिक्षक), बंटी शाह, साकेत रजक, सत्यम तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।