खेल मनुष्य के लिये बेहद जरूरी :- करन सिंह लोधी संस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ संभागीय टूनामेंट का हुआ समापन।

विनोद कुमार जैन

बालक वर्ग मे दमोह और बालिका वर्ग मे सागर ने मारी बाजी।

बक्सवाहा :- बकस्वाहा मे आयोजित संभागीय टूर्नामेंट का समापन खेल मैदान मे हुआ 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67वीं संभागीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रूप मे करन सिंह लोधी जिला पंचायत सदस्य, अतिथि के रूप मे श्रीमती किरणव्रजगोपाल सोनी अध्यक्ष नगर परिषद, श्रीमती नीमा सिंह लोधी उपाध्यक्ष नगर परिषद, संजय दादर जिला कीडाधिकारी सागर, प्रशांत त्रिवेदी जिला छतरपुर, उपस्थित रहे।

सेमीफाइनल मैच छतरपुर एवं दमोह के बीच खेला गया इस मैच मैं दमोह ने टॉस जीतकर निर्धारित ओवरों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन 7 विकेट खोकर बनाए, दमोह की ओर से देवेंद्र अहिरवार ने 36 यश कोटवानी ने 15 रन बनाए छतरपुर की ओर से कैलाश रैकवार ने तीन एवं सत्यम लोधी ने एक विकेट लिया, छतरपुर की टीम के विकेट एक-एक करके पतझड़ की तरह गिर गए और पूरी टीम 52 रन बना पाई।

मृत्युंजय ने सर्वाधिक 12 रन बनाए दमोह की ओर से खिजार खान ने तीन एवं रवि सेन ने दो विकेट लिए देवेंद्र अहिरवार मैन ऑफ़ द मैच रहे।
बालिका वर्ग मे सागर ने मारी बाजी
बालिका वर्ग का फाइनल सागर एवं छतरपुर के बीच खेला गया। छतरपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में दो विकेट पर 85 रन बनाए, रिया यादव ने 40, आकृति परिहार ने 13 रन अपनी टीम के लिए बनाए। सागर की टीम ने यह मैच एक ओवर पहले ही 9 विकेट से जीत लिया, सागर की ओर से रियांशु लोढ़िया ने 39 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रही। बालक वर्ग मे दमोह ने जीत हासिल की
बालक वर्ग में फाइनल मैच सागर एवं दमोह के बीच खेला गया दमोह टीम में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 133 रन चार विकेट खोकर बनाए, देवेंद्र अहिरवार ने 41, एस कोटवानी 31, खिजर खान 24, करन राजपूत ने 15 रन बनाए।

सागर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए, सागर टीम से पवन कुमार ने 36 एवं यश नेगी ने 30 रन नाबाद बनाए, लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी टीम को जीता नहीं पाए, देवेंद्र अहिरवार मैन ऑफ़ द मैच रहे।
पुरूस्कार वितरण व समापन समारोह का आयोजन
समापन समारोह मे व शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने डांडिया और गीत प्रस्तुति किये। बच्चो के इन कार्यक्रमों को अतिथियों ने खूब सराहा।
टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार के रूप शील्ड एवं मैडल प्रदान किए गए।

व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत ने बताया बक्सवाहा में पहली बार शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रकार का आयोजन किया गया है यह आयोजन बहुत ही सफल रहा, मुख्य अतिथि करन सिंह लोधी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा की
खेल मनुष्य के लिये बेहद जरूरी है,
इस प्रकार के आयोजनों से हमारे नगर के खिलाड़ियों में उत्साह पैदा होता है, खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। नगर में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहेगा इसके लिये सभी लोग को प्रयास करना चाहिए । इस अवसर पर समस्त विद्यालयों के अधिकारी कर्मचारी छात्र – छात्राये उपस्थिति रहे।