सबकी आकांक्षाएं सबका विकास :- हेमलता ठाकुर संकल्प सप्ताह का आयोजन एंव आकांक्षा योजना का शुभारंभ।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा :- भारत सरकार ने सभी समाजो वर्गों के उत्थान विकास हेतु सबका साथ सबका विकास सुनिश्चित करने के लिए वर्ष 2018 में आकांक्षी नाम से एक अभियान का शुभारंभ इस अभियान के अंतर्गत अब तक पूरे भारत में 328 जिले एवं 500 ब्लॉक शामिल किए गए हैं जिसमें छतरपुर जिले के अंतर्गत बक्सवाहा ब्लॉक भी इस अभियान में शामिल किया गया आकांक्षी अभियान के तहत सरकार का उद्देश्य है कि सभी का समान रूप से सामाजिक और आर्थिक विकास हो सभी को स्वास्थ्य एवं पोषण के साथ-साथ अनिवार्य रूप से शिक्षा का अधिकार मिले सभी किसान कृषि के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त करें सभी को स्वच्छ पेयजल प्राप्त हो।

इसी आकांक्षा और विश्वास के तहत इस अभियान का शुभारंभ किया गया इसी कड़ी में ग्राम सुनवाहा की आंगनबाड़ी में संकल्प सप्ताह का आयोजन किया गया, परियोजना अधिकारी हेमलता ठाकुर ने कार्यक्रम मे आये लोगो को सम्बोधित करते हुये इस योजना के बारे मे समझाते हुये स्लोगन दिया।

सबकी आकांक्षाएं सबका विकास उन्होने बताया 6 माह की आयु प्राप्त करने वाले बच्चों को पहली बार आहार के रूप में अनाज दिया गया जिसे अन्नप्राशन कहते है और बुन्देलखण्डी भाषा में उपासनी कहते है अंशिका लोधी , मुस्कान अहिरवार, सुमित्रा अहिरवार, काव्या आदिवासी बच्चों का अन्नप्राशन किया गया और गर्भवती महिलाओं की सामूहिक रूप से गोद भराई भी करी गई इस कार्यक्रम मे सी डी पी ओ हेमलता सिंह सरपंच चतुर सिंह लोधी , पंचायत सचिव घूमन लोधी , रोजगार सहायक नारायण लोधी शिक्षक सुमित्रा जी लिपिक विनोद मलैया आंगनबाड़ी कार्यकर्तां गीता ठाकुर, हिमांशु प्रजापति , राजकुमारी विश्वकर्मा और सहायिकाएं गुड्डी सेन , कमला साहू , प्रभा सोनी काशी बाई उपस्थित थी ।