विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा:- 67 वां संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुए चार मैच पहला मैच दमोह एवं पन्ना के बीच खेला गया पन्नाने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए जवाब में दमोह टीम ने 8 विकेट से हस मैच को जीत लिया किजर खान ने 34 रन एवं दो विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरा मैच सागर और टीकमगढ़ के बीच खेला गया जिसमें सागर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए सागर की ओर से वंश ने 40 रन बनाए एवं आदेश में 26 रन बनाए जवाब में टीकमगढ़ टीम 70रन ही बना पाई और यह मैच 49 रन से हार गई वंश मैन ऑफ द मैच रहे तीसरा मैच पन्ना एवं निवाड़ी के बीच खेला गया निवाड़ी ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 84 रन बनाए निवाड़ी की ओर से सूर्य ने 43 रन की पारी खेली जवाब में पन्ना टीम ने मैच तीन विकेट से जीत लिया पन्ना की ओर से अयांश ने 16 रन एवं दो विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे आज का अंतिम मैच छतरपुर और टीकमगढ़ के बीच खेला गया टीकमगढ़ में निर्धारित ओवरों में 79 रन बनाए छतरपुर नया मैच 7 विकेट से जीत लिया छतरपुर की ओर से शिवम सैन ने 40 रन बनाए देव सिंह परमार इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे।

आज के इस मैच के मुख्य अतिथि पवन रॉय विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरविंद तिवारी प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसीराम साहू राकेश तिवारी विपिन बिहारी खरे लखन लाल चौरसिया देवरी सरपंच हरि सिंह लोधी ठेकेदार ओमकार लोधी उपस्थित रहे।।

आज इस अवसर पर शिक्षा विभाग का पूरा अमला मौजूद रहा । आज के सभी मैच व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत अभय श्रीवास्तव मनुराज दुबे राघव बेलथारी मनोज प्रजापति ने संपन्न कराए ।माचो का आंखों देखा हाल रूप सिंह लोधी शिक्षक वैभव तंमकार ललित उपाध्याय महेश पटेल ने सुनाया व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत द्वारा बताया गया कल इस प्रतियोगिता के चार मैच आयोजित होंगे दो सेमीफाइनल एवं एक बालिका फाइनल और एक बालक फाइनल ।।नगर के सभी लोग मैच का आनंद उठाएं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें