जंगली सुअर के मांस के साथ शिकारी गिरफ्तार।

विनोद कुमार जैन

बक्सवाहा:- ग्राम बाजना में वन परीक्षित अधिकारी बाजना को जैसे ही मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कोई जंगली सूअर का मांस लेकर जा रहा है तो तत्काल वन परीक्षित अधिकारी रजत तोमर वनरक्षक रामेश्वर मिश्रा विशाल सेन चौकीदार रामदीन पटेल नंदकिशोर यादव ने भीमकुंड तिगड़ा पर हरिराम रैकवार पिता मोहन रैकवार उम्र 37 वर्ष को उसकी हीरो होंडा गाड़ी m,p16,,m,,n,,4053,, को रोका एवं जब तलाशी ली गई तो 2 किलो सूअर का अवैध शिकार कर शुअर का मांस लेकर जा रहा था तत्काल उसे पड़कर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हम लोगों ने शिकार किया था मेरे साथ गणेश रैकवार पिता बाबू रैकवार पुन्ना रैकवार प्रेमलाल रैकवार भी शामिल हैं एव p,r,o,856%13 वन संरक्षण अधिनियम 1972 संशोधित 2023 की धारा,,9,,39,,51 के तहत वन अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं कल अपराधियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा

यह सब कार्यवाही वन परीक्षित अधिकारी रजत तोमर ने सहायक वन परीक्षित अधिकारी माधव शुक्ला को दी साथ में वनरक्षक संत प्रजापति राजकिशोर तिवारी हरिश्चंद्र प्रजापति शामिल रहे एवं जब पूछताछ के दौरान इन लोगों के पास से दो मोबाइल कल वायर कुल्हाड़ी दो डंडा लकड़ी के जप्त किए गए बाजना से सत्यम खरे की रिपोर्ट वाइड वनरक्षक अधिकारी रजत तोमर।