पटौदी विधानसभा के गांवों में कैप्टन अजय यादव ने किया जनसंपर्क
गुरुग्राम। कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने पटौदी विधानसभा के गांव जमालपुर, घोसगढ़ व कुंभावास में जनसंपर्क किया व लोगों की समस्याएं सुनी। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो 36 बिरादरी को साथ लेकर बिना भेदभाव के कार्य करती है। जबकि भाजपा सरकार समाज को बांटने का कार्य करती है और केवल धर्म के नाम पर राजनीति करती है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा भाजपा सरकार जो महिला आरक्षण बिल लेकर आई है वह भी जुमला है। सिर्फ चुनाव को आते देख इस बिल को लेकर जनता को बरगला रही है। जबकि सच्चाई यह है कि 2029 से पहले यह बिल लागू नहीं होगा जबकि कांग्रेस पार्टी चाहती है कि 2024 में ही महिलाओं को उनका अधिकार मिले। वही इस बिल में ओबीसी के आरक्षण का भी प्रावधान नहीं है। श्री यादव ने कहा मौजूदा सरकार ने कर्मचारी, किसान, मजदूर, गरीब, व्यापारी, युवा सभी का जीना दुर्भर कर दिया है। भाजपा सरकार जानबूझकर ऐसी योजनाएं लेकर आती है जिसमें जनता उलझी रहे। चाहे परिवार पहचान पत्र हो या फिर प्रॉपर्टी आईडी हो। परिवार का एक सदस्य सारा दिन सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटता रहता है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर इन परिवार पहचान पत्र और फैमिली आईडी की समस्याओं से लोगों को निजात दिलाएंगे। श्री यादव ने कहा इंडियन ज्यूडिशल सर्विस, जातीय जनगणना, क्रीमी लेयर को हटाना, गैस का सिलेंडर 500 का, 200 बिजली की यूनिट फ्री, ओल्ड पेंशन स्कीम इत्यादि जनहित के कार्य किए जाएंगे। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा भाजपा सरकार जवानों की शहादत पर भी राजनीति करती है। पिछले लोकसभा चुनाव में पुलवामा अटैक की सच्चाई भी लोगों के सामने आ चुकी है। कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने गुडग़ांव में कुछ नहीं किया सभी कार्य अधूरे पड़े हैं। कांकरोला का विश्वविद्यालय, बिनोलो का रक्षा विद्यालय, हॉस्पिटल, बस स्टैंड शाहिद सभी कार्य जीवन के क्यों पड़े हैं। भाजपा सरकार ने पिछले 10 साल में अपना भाजपा का कार्यालय और अपने आराम करने के लिए एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस खोला है। इसके अलावा भाजपा ने कुछ नहीं किया। इस मौके पर उनके साथ ओमवीर, मुकेश सैनी, राजेश चौहान, महेश शर्मा, पप्पू चौहान, सुबह सिंह बाहल्पा इत्यादि मौजूद रहे।
