सेवा पखवाड़े के तहत मनाया आयुष्मान दिवस, निशुल्क स्वास्थ्य जांच का हुआ आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जीवन अनुकरणीय, वंदनीय, प्रेरणीय : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम, दैनिक सक्सेस मीडिया / सोमदत्त त्रिपाठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के तहत आयुष्मान दिवस धूमधाम से मनाया गया। बच्चों के लिए स्कूल में जहां पैंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, वहीं उन्हें स्वच्छता व संस्कारों की जानकारी दी गई, ताकि बच्चे बड़े होकर देश के सभ्य नागरिक बन सकें और देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकें। पंजाबी बिरादरी महासंगठन के अध्यक्ष व सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी ने बताया कि अंबेडकर नगर स्थित नीलकंठ पाठशाला, बसई स्थित द सैंडी एकेडमिक स्कूल, मदनपुरी स्थित भगवती विद्या मंदिर में पैंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें डा. वीना अरोड़ा, ईशांत थरेजा, ऊष्मा सचदेवा का सहयोग रहा। फिरोज गांधी कालोनी में मां-बेटी स्वच्छता व जागरुकता अभियान चलाया गया। प्रतियोगिता में 300 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। अंबेडकर नगर में डा. रेखा ने बच्चियों व महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया। सीकरी ने बताया कि पंजाबी बिरादरी महासंगठन और डेरावाल बिरादरी द्वारा डेरावाल भवन विजय पार्क प्रताप नगर में मेदांता अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 350 पंजीकरण हुए। रोगियों के स्वास्थ्य की जांच डा. एसके तनेजा, डा. राहुल यादव, डा करण, डा. हिमांशु, डा पवन, डा. कपिल वर्मा, डा. रमन गुप्ता, डा. निखिल मिश्रा, डा करीम, डा. हर्षित सबरवाल ने की। दवाईयां मैनकाइंड द्वारा दी गई। रोगियों ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में पंजाबी बिरादरी महासंगठन के वरिष्ठ उप प्रधान व डेरावाल बिरादरी गुरुग्राम के मुख्य संरक्षक ओम प्रकाश कथूरिया, डेरावाल बिरादरी के प्रधान रमेश चुटानी द्वारा चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में राम लाल ग्रोवर, धर्मेंद्र बजाज, सुभाष अदलखा, सुभाष गांधी, रमेश कामरा, सुभाष नागपाल, अनिल कुमार, रवि मनोचा, उमेश ग्रोवर, अशोक आर्य, हेमंत मोंगिया, भारत भूषण आर्य, राज कुमार कथूरिया, सुखदेव, लेख राज चावला, नरेश चावला, रमेश कुमार, हरीश शर्मा, तिलक राज बांगा, ज्योत्सना बजाज, शशि बजाज, आशा रानी, गीता, अलका शर्मा, ज्योति वर्मा, रचना बजाज, सुषमा आर्य, रीता रानी, रजनी, सीमा कपूर आदि का सहयोग रहा।