पवन राठी ओर सुषमा राठी ने कहां यह आम जनता की रामलीला है
सोमदत्त त्रिपाठी, दैनिक सक्सेस मीडिया। दिल्ली की उत्तम जयराम फाउंडेशन के तत्वधान में उत्तम रामलीला महोत्सव समिति की और से मधु विहार में रामलीलाओं का रविवार को भूमि पूजन हुआ, कार्यक्रम की शुरुवात हिन्दू रीती रिवाज से की गई , जहा हवन यज्ञ कर सूर्य देव को आहुति दी गई कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उत्तम नगर मधु विहार के स्थानीय लोग उपस्तिथ रहे इस उत्तम जयराम फाउंडेशन के तत्वधान में उत्तम रामलीला महोत्सव समिति मधू विहार के सयोजक रहे महामंत्री पवन राठी, मुख्य संरक्षक रमेश बिधूडी (भाजपा सासंद),136 निगम पार्षद भाजपा सुषमा पवन राठी, मुख्य अतिथि रहे – रुद्र पाल शर्मा , रामअवतार, ब्रिजेश, प्रवीन मित्तल ओर समाज सेवक विरेंदर सहरावत , अनुराधा अशोक शर्मा ( पार्षद मटियाला ) निशांत शर्मा , युद्धवीर मलिक, प्रदीप धामा, आजाद पहलवान , सुनील सहरावत, नितिन, पवन मित्तल , बच्चन गुज्जर तो वहाँ मौजूद रहे जब हमारे संवाददाता ने उनसे बात कि तो उन्होंने बताया कि लोगों के सहयोग एवं आशीर्वाद से यह कार्यक्रम किया जा रहा है। आगे भी लोगो के सहयोग एवं आशीर्वाद से अद्भुत राम लीला का आयोजन किया जायेगा।

