\\अभिषेक असाटी\\
बक्सवाहा:- मध्य प्रदेश सरकार का उद्देश्य है की किसानों की माली हालत सुधारी जाय जिसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कई योजना ला रही और किसानों को लाभ पहुंचा रही है पर बकस्वाहा में उद्यानिकी विभाग द्वारा योजनाओं में पलीता लगाया जा रहा है योजनाओं के नाम पर बिचौलिए लाभ उठा रहे है विभाग का उद्देश्य है की पहले छोटे किसानों को उद्यानिकी विभाग की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाय पर यहां बिचौली लाभ उठाते है इसलिए किसानों को न हीं योजनाओं की जानकारी मिल पाती है और न लाभ मिल पाता है मजे की बात तो ये है की बकस्वाहा में कार्यालय तक नही खोला गया बल्कि बिचौलियों के घर से किसानों को सामग्री दी जा रही है जिस कारण छोटे किसान इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है।

सालो पहलेे बकस्वाहा में उद्यानिकी ने अच्छा प्रयास किया और कई किसानों को सब्जी के काम में उतारा जिससे उनकी माली हालत बदल गई पर ब्लॉक के अधिकारी बदले और फिर पूरा खेल बिचोलियो का शुरू हो गया अब किसानों की सुध कोई नही लेता। उद्यानिकी विभाग अंर्तगत खेती करने वाले किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान भी मिलता है पर दलालों के कारण किसानों तक न लाभ पहुंच पा रहा न योजनाएं साथ ही प्रचार-प्रसार नहीं होने के कारण छोटे किसानों को योजनाओं को जानकारी नहीं हो पाती।
तहसीलदार भरत पांडे का कहना है
कार्यालय नही खुला इसकी जांच करवाई जाएगी और किसानों को सभी योजनाओं का लाभ मिले उसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।