विधायक कप में लहराया बक्सवाहा ने परचम।।

घुवारा में आयोजित विधायक कप मैं बकस्वाहा टीम ने दोनों वर्ग का जीता फाइनल खेल युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान मैं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा समस्त विधानसभाओं में टूर्नामेंट आयोजित किये जा रहे हैं चुनाव को देखते हुए आनन-फानन में सरकार द्वारा अव्यवस्थाओं के बीच तीन दिन चलने वाले आयोजन को एक ही दिन में समेट दिया गया खिलाड़ियों द्वारा बताया गया 2 दिन पूर्व ही हमें सूचना दी गई और जैसे ही हम मैदान पर पहुंचे तो वहां पर कोई भी व्यवस्था नहीं थी जैसे तैसे नगर पंचायत द्वारा मेट को बड़ा मलहरा से बुलाया गया 1:00 बजे से प्रतियोगिता को प्रारंभ कराया गया और औपचारिकता के रूप में ही 5-5 मिनट के मैच आयोजित कराए गए इससे खिलाड़ियों को और अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ।। पुरुष वर्ग में कुल 14 टीमों ने भाग लिया एवं महिला वर्ग में पांच टीमों ने भाग लिया आज के इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्रीमती गुड्डी जहर सिंह अध्यक्ष नगर परिषद एवं विशिष्ट अतिथि कुंअर अमितेश सिंह लोधी, टीकाराम लोधी सांसद प्रतिनिधि कुशवाहा जी नगर परिषद उपाध्यक्ष ने टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया। कम समय के मैच होने के बावजूद भी बहुत ही रोमांचकारी मैच संपन्न हुए जिसमें बालक वर्ग से भगवां घुवारा बक्सवाहा एवं राम टोरिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया पहला सेमीफाइनल राम टोरिया एवं घुवारा के बीच खेला गया जिसमें घुवारा ने राम टोरिया को 19–7 के अंतर से हराया दूसरा सेमीफाइनल बक्सवाहा एवं भगवा के बीच खेला गया जिसमें बक्सवाहा ने एक तरफा 17-2 के अंतर से हराया। इसके बाद महिला टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें बक्सवाहा खेल परिसर की लड़कियों ने घुवारा की लड़कियों को 29–8 के अंतर से हराकर लगातार तीसरी बार खिताब को अपने नाम किया। तीसरे स्थान पर बक्सवाहा विद्यालय की छात्राओं ने बड़ा मलहरा कन्या स्कूल की छात्राओं को 25 -5 से हराकर प्राप्त किया। बालक वर्ग के फाइनल मैच में खेल परिसर बक्सवाहा की टीम ने घुवारा टीम को 13-03 के अंतर हराकर लगातार दूसरी बार किताब को अपने नाम किया तीसरा स्थान भगवा टीम को प्राप्त हुआ समापन अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रत्येक टीम को ग्यारह ₹नगद प्रदान किए गए एवं बड़ा मलहरा विधायक कुंवर प्रद्युम्न सिंह के पुत्र अमितेश सिंह लोधी द्वारा विजेता टीम को ग्यारह हजार रुपए देने का आश्वासन दिया। खेल युवा कल्याण विभाग द्वारा समस्त टीमों को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए । कबड्डी संघ के जिला सचिन मानसिंह जी द्वारा समस्त मैचो को संपन्न कराया गया ।कार्यक्रम का संचालन मंजू राजा धीरज दीक्षित एवं दिग्विजय सिंह ने किया एवं समस्त अतिथियो एवं खिलाड़ियों का आभार जाहर सिंह द्वारा किया गया।। बक्सवाहा की टीमो के शानदार प्रदर्शन के लिए उनके कोच ब्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत ने बधाई दी।