राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर किया मेजर ध्यानचंद को याद।।

नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में सीएम राइज विद्यालय बकस्वाहा मैं राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खो – खो एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। नेहरू युवा केंद्र के ब्लॉक प्रभारी भूपेंद्र सिंह पायक ने बताया प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य हमारे राष्ट्र की धरोहर हॉकी के जादूगर दादा ध्यानचंद कि आज जन्म जयंती है और उनके द्वारा हॉकी के क्षेत्र में हमारे भारत का नाम पूरे विश्व में परचम फहराने के लिए जाना जाता है आज हम उन्हीं की यादों को एवं प्रत्येक खिलाड़ी को उनसे प्रेरणा लेकर प्रेरित प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विरन प्रसाद ,प्रधानाध्यापक रूप सिंह लोधी एवं व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में रहे प्रतियोगिता की शुरुआत खो-खो मेंच से प्रारंभ हुई पहला मैच कक्षा 9वी एवं दसवीं के छात्रों के बीच खेला गया जिसमें दसवीं कक्षा के छात्रों ने नवमी कक्षा को एक परी और चार अंक से हराया दूसरा मैच 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं के बीच खेला गया जिसमें 11वीं की छात्राओं ने 12वीं की छात्राओं को तीन अंक से हराया इसके बाद कबड्डी के मैच आयोजित किए गए जिसमें कन्या शाला की छात्राओं एवं सीएम राइज विद्यालय की छात्राओ के बीच मैच खेला गया सीएम राइज विद्यालय ने यह मैच 19–15 के अंतर से जीता बालक वर्ग में कक्षा 10 के छात्रों ने नवमी एवं 11वीं के छात्रों को हराया प्रतियोगिता में वंदना लोधी प्रीति यादव तौफीक खान आदित्य अहिरवार रोशनी लोधी सरस्वती अठया अभिषेक यादव अंकित पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता को व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत ने संपन्न कराया । नेहरू युवा केंद्र की ओर से समस्त खिलाड़ियों एवं विजेता और उप विजेता टीमो को सील एवं मैडल प्रदान किए गए ।मैच का आंखों देखा हाल विपिन खरे अजेंद्र श्रीवास्तव एवं लखन लाल चौरसिया ने सुनाया इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे एवं खेलों के महानायक को याद किया।