जुआ खेलते चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार सत्ताईस लाख इकान्वे हजार तीन सौ रूपये की गाडीयॉ व नगदी जप्त।

\\विनोद कुमार जैन\\
बक्सवाहा:-थाना पुलिस ने रविवार की रात जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने जुए के फड से ताश की गड्डी व तीन फोर व्हीलर गाड़ी, दो टू व्हीलर गाड़ी, चार नग मोबाइल, एवं पच्चीस हजार तीन सौ रुपए बरामद किया है आरोपियों पर जुआ अधिनियम का केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई
मामले में थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान आरक्षक पीयूष प्रधान के साथ इलाके में चेकिंग कर रहे थे कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सोरई के शासकीय स्कूल के पीछे कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे है
इस सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस टीम ने दविश देकर मौके से 4 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया
पूछताछ में पकडे गए आरोपियों ने अपना नाम सोने पिता मुन्नी सिंह लोधी निवासी मंगोला थाना मगरोन जिला दमोह, प्रीतम पिता राम सिंह लोधी निवासी देवलारी सीता नगर जिला दमोह, वीरेंद्र पिता देवी सिंह लोधी निवासी महूना विनायका जिला सागर, प्रकाश पिता मस्तराम यादव निवासी पिपरवाह थाना अमानगंज पन्ना बताया।
आरोपियों के साथ हार जीत के दाव लगा रहे स्थान से फोर व्हीलर वाहन एमपी 34 सीए 4675, एमपी 34 सीए 5478 क्रेटा कार, एमपी 85 जेडए 5379 की कीमत 26 लाख मोटरसाइकिल एक बिना नंबर की टीवीएस राइडर, दूसरी मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स एमपी 34 एमपी 4615 की कीमत एक लाख तीस हजार रुपए चार नग मोबाइल की कीमत छत्तीस हजार रूपए एवं पच्चीस हजार तीन सौ रूपए को बरामद किया है
आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गई है
जुआ पकड़ने में अहम भूमिका कार्य उप निरीक्षक के के कटारे, आरक्षक चालक पीयूष प्रधान, प्रधान आरक्षक महेंद्र कुमार, आरक्षक आशीष यादव, आरक्षक कमलेश पटेल, आरक्षक राहुल प्रजापति, आरक्षक उमेश राय के द्वारा घेरा बंदी कर रेड किया

इनका कहना है
वीरेंद्र बहादुर सिंह एसडीओपी बड़ा मलहरा

जुआरियों द्वारा जिला दमोह एवं छतरपुर की सरहदी सीमा पर अन्य जिले से आकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया