\\विनोद कुमार जैन\\
बक्सवाहा// रक्षाबंधन त्यौहार को लेकर बाजार में राखी की दुकानें सज गई हैं राखी खरीदने के लिए बाजारों में बहनों की खासी भीड़ उमड रही है तरह तरह की डिजाइनों की राखियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं बहने अपने भाई के लिए खासकर बच्चों की डोरेमोन, छोटा भीम सहित ब्रेसलेट बाली राखियां खरीद रहे हैं।
भाई बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार राखी के धागे का बंधन भी अब हाईटेक हो चला है पहले जहां बहने एक धागे को रक्षा सूत्र मानकर अपने भाई की कलाई में बांधती थी, वही आज आधुनिकता के इस परिवेश में रक्षासूत्र के इस धागे ने इलेक्ट्रॉनिक राखियो और ब्रेसलेट का रूप ले लिया है रविवार को बक्सवाहा नगर में लगी दुकाने इलेक्ट्रॉनिक और ब्रेसलेट व विशेष नग जड़ित राखियो से सजी रही इन दुकानों में विशेष कर बच्चों की राखियो की भरमार है लोगों को स्टोन जड़ित राखियां कढ़ाई की राखियां और ब्रेसलेट वाली राखियां खूब भा रही हैं लेकिन हर वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष राखियो के दामों में बढ़ोतरी दिख रही है जो राखी पिछले वर्ष ₹10 की बिक रही थी वही इस वर्ष 15-20 रूपए तक बिक रही है इसके अलावा बाजार में ₹20 से लेकर 500 रुपए तक की राखियां भी मौजूद है राखी की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ दिखने लगी है