सर्व ब्राह्मण समाज ने दिया तहसीलदार को आवेदनफर्ज़ी शिकायत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

विनोद कुमार जैन


बकस्वाहा में कुछ दिन पहले भगवान परशुराम जी के मंदिर निर्माण का काम चल रहा था जिसमें समतलीकरण का काम किया जा रहा था तभी राजस्व अमले के साथ तहसीलदार अनिल तलैया पहुंचे और मौके से एक जेसीबी मशीन तथा दो टैक्टर जप्त करके ले आए इसके बाद समाज द्वारा आवेदन किया गया कि उक्त कार्य निजी स्वामित्व की भूमि पर किया जा रहा है इसके बाद तहसीलदार ने सीमांकन करने के उपरांत वाहन को छोड़ने की बात कही दूसरे दिन आर आई पटवारी अमले के साथ सीमांकन किया जिसमें यह स्पष्ट हो गया कि भूमि निजी स्वामित्व की है और पंचनामा तथा प्रतिवेदन तहसीलदार कार्यालय को प्रस्तुत किया है जिसके उपरांत वाहनों को छोड़ दिया गया।

आज ब्रह्मण समाज द्वारा आवेदन के माध्यम से यह मांग की गई है की जिस ने भी फर्जी शिकायत कर भगवान परशुराम जी के मंदिर में बाधा उत्पन्न की है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए तथा आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाय अन्यथा समाज उग्र आंदोलन करने को विवश होगा जिसकी जबाबदेही प्रशासन की होगी