विनोद कुमार जैन
बकस्वाहा :- स्कूलों में बच्चों की उपस्थित बढ़ाने और बेहतर तरीके से वृक्षारोपण करने कलेक्टर संदीप जी.आर. ने सोमवार को बकस्वाहा क्षेत्र के निरीक्षण में ग्राम पंचायतों में चल रहे वृक्षारोपण कार्य, मतदान केन्द्र एवं गौशालाओं के संचालन के संबंध में निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार एवं सीईओ जनपद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री जी.आर. ने ग्राम बीरमपुरा, पड़रिया, निमानी एवं मलार का निरीक्षण करते हुए चल रहे वृक्षारोपण कार्य में बड़े पौधो को रोपने के निर्देश दिए। साथ अपूर्ण गौशाओं को जल्द पूर्ण करने के साथ तत्काल संचालन करने के निर्देश दिए। मलार ग्राम में गौशाला पूर्ण पाए जाने पर दो दिवस में संचालित कर रिपोर्ट देने के सीईओ जनपद एवं पंचायत को निर्देश दिए। उन्हांेने निमानी स्कूल में मध्यान्ह भोजन को देखते हुए बच्चों से संवाद स्थापित किया एवं नाराजगी जाहिर करते हुए प्राचार्य को उपस्थित बढ़ाने के स्पष्ट निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान केन्द्र के निरीक्षण में व्यवस्थाओं को जांचा एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए निर्देश दिए।

कलेक्टर समस्याएं मिलने पर हुए नाराज छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर ने आज बकस्वाहा क्षेत्र का आकस्मिक निरिक्षण के दौरान बक्सवाह जनपद के बीरमपुरा गांव पहुंचे कलेक्टर ने नदी के पास बनने वाली नर्सरी का निरीक्षण किया और वहां मौजूद अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए साथ ही मुक्ति धाम का टीन शेड टूटा हुआ था जिसको सुधार की बता कही उसके बाद तिलई गांव में स्कूल जा कर बच्चो से बात की साथ ही वहां मौजूद बच्चो का शैक्षिक स्तर जाना और स्कूल में मौजूद शिक्षक से सुधार की बात कही साथ ही पड़रिया की गौशाला अधूरी होने पर जनपद सीईओ को जमकर फटकार लगाई मोजूद इंजीनियर मूलचंद्र लोधी को फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द काम पूरा नहीं हुआ तो कार्यवाही करेंगे जिसके बाद निमानी गांव की राशन दुकान चेक की जहां उन्होंने नाराजगी जताते हुए ग्रामीण को समय से राशन वितरण करने को कहा ओर स्कूल का निरीक्षण किया मोजूद बच्चो से बात की कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से समस्याएं मिलने पर हुए नाराज होते हुए दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की बात कही।