बक्सवाहा क्षेत्र में लगातार हो रही राशन की कालाबाजारी।

बकस्वाहा :-एक हफ्ते में दो ग्रामों का मामला आया सामने
अधिकारियों के साथ मिलकर खेली जा रही है आंख मिचोली

विनोद कुमार जैन


बक्सवाहा// एक तरफ प्रदेश सरकार प्रदेश के किसानों एवं गरीबों के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही है वही दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के ही कुछ आला अधिकारी उन योजनाओं को बिना किसी डर के पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ते मामला ग्राम पंचायत मझौरा के गरीब परिवार के लोग एकत्रित होकर शनिवार को बक्सवाहा तहसील पहुंचे जहां राशन वितरित ना होने की बात तहसीलदार से की गई जहां तहसीलदार ने राशन वितरित ना होने पर नोटिस जारी किया है।

यहां आपको बता दें कि जिले का सबसे पिछड़ा एवं गरीब विकासखंड बक्सवाहा है जहां गरीब परिवारों की आबादी बड़ी संख्या में है पथरीला क्षेत्र होने से यहां खेती असंभव है लोग अपनी रोजी-रोटी चलाने के लिए जंगलों पर आश्रित रहते हैं और शासन की योजनाओं पर आश्रित है।

ताजा मामला विकासखंड के ग्राम मझौरा का है जहां गरीब परिवार को राशन लेने के लिए कहीं महीनों इंतजार के बाद उन्हें सिर्फ हाथ में पर्ची थमा दी जाती है लेकिन राशन नहीं दिया जाता कई महीने राशन ना मिलने पर गरीब परिवार राशन दुकान पर पहुंचते हैं तो सेल्समैन नोखेलाल द्वारा अपना रुतबा बता कर गरीब परिवार के लोगों को धक्के मार कर बाहर निकाल देता है जब गरीब परिवार राशन देने की आवाज उठाते हैं तो सेल्समैन द्वारा कह दिया जाता है कि हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता हमारे ऊपर बड़े अधिकारियों के हाथ है आपको जिधर जाना है आप जाइए और जो करना है वह करिए।

साहब गरीबों के पेट खाली हैं
तीन महीने से राशन न मिलने पर गरीब परिवार के कमलेश यादव, रूप सिंह यादव, प्यारेलाल यादव, मन प्यारी अहिरवार, कल्लू अहिरवार, रामप्यारी, गणेशी बाई, कल्लू यादव, मनमोहन यादव के साथ सैकड़ों लोग तहसीलदार के समक्ष पहुंचकर नम आंखों से अपनी आपबीती सुनाते हैं और कहती हैं कि साहब हम और हमारे छोटे-छोटे बच्चे भूखे हैं हमारे पास राशन लेने के लिए पैसे नहीं है जब हम राशन दुकान राशन लेने के लिए जाते हैं तो सेल्समैन नोखे लाल लोधी द्वारा हमें राशन ना देकर अपशब्द बोले जाते हैं।

ग्रामीणों ने बक्सवाहा पहुंचकर तहसीलदार भरत पांडे को ज्ञापन देकर कहा कि मझोरा गांव में शासकीय उचित मूल्य की दुकान का सेल्समैन अपनी मनमानी से राशन नहीं दे रहा है और ना ही राशन की दुकान खोली जा रही है पात्रता पर्ची होने के बावजूद भी सेल्समैन द्वारा कई महीनों से राशन वितरित नहीं किया गया और शासन के द्वारा आए राशन को रातो रात कालाबाजारी कर समिति प्रबंधक अपनी जेब भरने में लगे हुई है।

इस मामले मे तहसीलदार भरत पॉन्डे का कहना है
राशन दुकान की होगी जांच
मझौरा गांव के लोगों के द्वारा हमारे पास लिखित में शिकायत की गई है जिसको वाद सेल्समैन को नोटिस जारी कर दिया गया है राशन दुकान मैं अगर राशन वितरण नहीं हो रहा है तो जांच की जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उसी आधार पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस मामले मे एस डी एम राकेश शुक्ला का कहना है आपके द्वारा जानकारी मिली है खाद्य अधिकारी को सूचित करके दिखबाते है सभी को राशन बितरण करवाया जायेगा और दोषियो पर कार्यवाही होगी।