विनोद कुमार जैन
बक्सवाहा// थाना क्षेत्र के कर्री, कछार गांव के बीच में आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय दमोह भेजा गया है

पुलिस ने दिखाई सजगता
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो तुरंत प्रधान आरक्षक अखिलेश बैध, प्रयूस प्रधान, उमाशंकर कटारे थाने से घटना स्थाल के लिये रवाना हुये। मौके पर घायलों की संख्या और हालत देख और बहॉ बाहन की व्यावास्था न होने की बजह से उन्होने गंभीर रूप से घायल लोगो को पुलिस की गाडी मे बैठाया और तुरंत दमोह के लिये रवाना हो गये पुलिस की सजगता से घायलों को जल्द ही ईलाज मिल गया।

जानकारी के अनुसार कर्री कछार गांव के बीच तलया के प्लांटेशन में वन विभाग का तार फेंसिंग लगाने का कार्य चल रहा था इसी में काम कर रहे मजदूर तेज बारिश से बचने आसपास लगे पेड़ों के पास छिपे थे इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 अन्य मजदूर बेहोश अवस्था में घायल हुए हैं

इस हादसे में बाबू लोधी पिता वकील लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी पाली, गुड्डू यादव पिता हल्काई यादव उम्र 25 वर्ष निवासी पाली की मौके पर मौत हो गई जबकि लीलाधर यादव पिता गौरीशंकर यादव उम्र 35 वर्ष निवासी तीन गुल्ली दमोह, धर्मेंद्र पिता मंगल अहिरवार उम्र 25 वर्ष निवासी पाली, भरत पिता सीताराम यादव उम्र 35 वर्ष निवासी पाली, भगवानदास पिता रामचरण यादव उम्र 20 वर्ष निवासी पाली, अरविंद पिता नत्थी यादव उम्र 23 वर्ष निवासी पाली, भरत पिता सीताराम यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पाली, संतोष पिता सुंदर लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी पाली, रम्मू पिता हल्लू अहिरवार उम्र 35 वर्ष, के गंभीर रूप से घायल हुए हैं इन सभी घायलों को बक्सवाहा पुलिस की मदद से थाना प्रभारी अपनी गाड़ी में रखकर इन सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल दमोह ले जाया गया है